Rozgar Mela 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के आगमन से पहले देश के हजारों युवाओं को नव वर्ष का तोहफा दिया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने आज 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।पीएम ने जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए उन सभी युवाओं को अलग-अलग रोजगार मेले के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में अपनी सेवा देने का मौका मिला है।नियुक्ति पत्र कर पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया।
Read more : Bigg Boss 18 : किसकी होगी बुरी किस्मत, एलिमिनेशन के बाद एक और कंटेस्टेंट का सपना होगा चूर!
71 हजार से अधिक युवाओं को PM मोदी ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,आज आपकी जीवन की नई शुरुआत हो रही है आपकी वर्षों की मेहनत सफल हुई है 2024 का यह साल आपको और आपके परिजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है मैं आप सभी को बधाई देता हूं।पीएम मोदी ने कहा,पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों,विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है आज भी 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं बीते डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओ को सरकार नौकरी दी गई है ये अपने आप में रिकॉर्ड है।पीएम ने कहा,आज भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप वाला देश है जहां हर क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं इसके लिए केंद्र सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है।
Read more : Assam पुलिस SI का एडमिट कार्ड 2024 कब तक होगा जारी, देखें डाउनलोड करने के दिशा-निर्देश
2047 तक विकसित राष्ट्र के संकल्प का PM मोदी ने किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अपने सपने का जिक्र करते हुए कहा,भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है हमें इस संकल्प पर भरोसा है इस लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है आज भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है।आज हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।पीएम मोदी ने आगे कहा,आज यहां हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं आपकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी हमारा प्रयास है हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।
Read more : क्या है ‘Dinga-Dinga’ ? लोगो में कैसे बढ़ रहा है इसका संक्रमण, जानिए इस रहस्यमयी बीमारी का राज
पूर्व पीएम Chaudhary Charan Singh को अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा रहे चौधरी चरण सिंह की आज जन्म जयंती है इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा,आज चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती भी है ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि,हमें इसी साल उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का अवसर मिला है मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं आज के दिन को किसान दिवस के रुप में हम मनाते हैं आज मैं देश के अन्नदाताओं को नमन करता हूं।