तीसरे कार्यकाल के बाद पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा: मेलोनी से करेंगे मुलाकात

Mona Jha
By Mona Jha

G7 summit in Italy : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल का कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए बहुत जल्द इटली रवाना होने वाले हैं।

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बुधवार को बताया है कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 50वें G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को इटली के अपुलिया जाएंगे।

Read nmore : राहुल गांधी का केरल दौरा,मलप्पुरम में किया रोड शो, PM मोदी और शाह पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव में भारी जीत

लोकसभा चुनाव के नतीजों में पूर्ण बहुमत हासिल होने के साथ ही एनडीए ने केंद्र में अपनी सरकार बना ली है। इसी के साथ पीएम मोदी ने एक बार फिर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण कर चुके है।

Read more : दिल्ली और रांची के मेंटल हॉस्पिटल में बम की धमकी, अलर्ट पर अधिकारी

विदेशों के साथ मजबूत संबंध

पिछले 10 वर्षों में जब से पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से विदेशों के साथ भारत के संबंध काफी मजबूत हुए हैं। पीएम मोदी की विदेश नीतियां भारत को विकास के पथ की तरफ बढ़ावा देती है। पीएम मोदी की विदेश यात्राओं का इसमें महत्वपूर्ण भाग रहा है। 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला था तब उन्होंने सबसे पहले भूटान का दौरा किया था। वहीं साल 2019 में जब पीएम मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने सबसे पहले मालदीव का दौरा किया था।

Read more : Jaipur में अमेरिकी महिला पर्यटक से ठगी, 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेचा, जानें कैसे खुला राज?

50वां जी-7 शिखर सम्मेलन

50वां जी-7 शिखर सम्मेलन इस बार इटली के अपुलिया क्षेत्र के लग्जरी रिजॉर्ट बोरगो एग्नाजिया में 13 से 15 जून तक आयोजित किया जायेगा। इस शिखर सम्मेलन में भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। बता दें कि गत वर्ष 2023 में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की दिल्ली यात्रा ने इटली और भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाया है।

Read more : Kuwait एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग,10 भारतीय सहित 35 लोगों की मौत…

90 देश होंगे शामिल

जी-7 शिखर सम्मेलन एक अंतरराष्ट्रीय मंच है। इस बार 50वां शिखर सम्मलेन आयोजित होने जा रहा है। जिसमें दुनिया भर के देशों को सदस्यता मिली हुई है। इस साल 1 जनवरी में इटली को इसकी अध्यक्षता मिली है। बता दें कि जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद स्विट्जरलैंड और यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। जिसमें 90 देश हिस्सा ले सकते हैं।

Read more : हेल्दी हार्ट हेल्थ के लिए आज ही अपनाएं ये टिप्स,लंबी उम्र तक दिल रहेगा स्वस्थ..

पीएम मोदी की संभावित द्विपक्षीय बैठक

PM Modi Italy Visit: पीएम मोदी करेंगे विदेश यात्रा, Giorgia Meloni से भी करेंगे मुलाकात |

आगे जानकारी देते हुए विदेश सचिव ने बताया कि तीसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करने और अगले महत्वपूर्ण क़दमों पर विचार विमर्श करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version