मां के बिना PM मोदी का पहला चुनाव,14 मई को नामांकन के लिए वाराणसी में तैयारियां तेज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार के लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भारी जीत दर्ज कर बहुमत के दम पर देश में एनडीए की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.इससे पहले दो बार 2014 और 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी यूपी की वाराणसी सीट से जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री बने थे लेकिन इस बार उनके लिए ये चुनाव उनकी मां के बिना होगा.इसका दर्द प्रधानमंत्री मोदी का एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भी दिखाई दिया।

Read More: जमानत याचिका पर टली सुनवाई,बढ़ी मुश्किलें अब ED दायर करेगी केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट

मां के बिना PM मोदी का पहला लोकसभा चुनाव

इंटरव्यू में पीएम मोदी ने दिवंगत मां हीराबेन का जिक्र करते हुए कहा,वो अपने चुनाव के नामांकन की शुरुआत मां के हाथों से गुड़ खाकर करते थे लेकिन ये पहली बार है जब वो अपनी मां का आशीर्वाद लिए बगैर चुनाव अभियान में आगे बढ़े हैं.पीएम मोदी ने इंटरव्यू में बताया,मेरे लिए ये पहला लोकसभा चुनाव है जहां मैं अपनी मां के पैर छुए बिना नामांकन करने जाऊंगा लेकिन मेरे दिमाग में एक बात आई आज 140 करोड़ लोग और देश की करोड़ों माताएं हैं जिन्होंने मुझे प्यार दिया,आशीर्वाद दिया है और वाराणसी में मां गंगा भी है।

14 मई को PM मोदी करेंगे नामांकन

आपको बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन भरेंगे.इससे पहले पीएम मोदी 13 मई की शाम वाराणसी में एक भव्य रोड शो भी करेंगे.पीएम मोदी का ये रोड शो करीब 5 किमी लंबा होगा.पीएम मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां आज से शुरु हो गई हैं.बताया जा रहा है कि,पीएम मोदी का ये रोड शो काफी भव्य और ऐतिहासिक होगा.12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री भी पर्चा दाखिल करने के समय पीएम मोदी के साथ उपस्थित रहेंगे।

1 जून को वाराणसी में होगा चुनाव

वाराणसी में 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में मतदान होना है लेकिन उससे पहले ही यहां पर पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन की तैयारियां प्रशासन ने तेज कर दी है.वाराणसी में 7 मई से नामांकन करने की शुरुआत हो चुकी है.पीएम मोदी के नामांकन को लेकर काशीवासियों में काफी ज्यादा उत्साह है.यहां के लोग पीएम मोदी को इस कदर पसंद करते हैं कि,2 बार से पीएम मोदी ने यहीं से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन काशीवासी उनको चुनाव प्रचार नहीं करने देते.इसके बदले पीएम मोदी यहां पर नामांकन से एक दिन पहले भव्य रोड शो करते हैं जिसमें बच्चे,जवान,बूढ़ों समेत महिलाएं और सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं और पीएम मोदी का स्वागत करते हैं।

Read More: इंडो इस्लामिक चैप्टर को हटाए जाने के विरोध में छात्र सड़कों पर उतरे

Share This Article
Exit mobile version