Haryana Election: जम्मू-कश्मीर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंक दिया है।हरियाणा कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी ने आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उनका स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पगड़ी पहनाकर किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषण की शुरुआत अनोखे हरियाणवी अंदाज में की पीएम मोदी ने कहा कि,मन्नै आज इस पवित्र धरती पै आणकै घणा आच्छा लाग रया सै।
Read more: Kolkata Blast: एसएन बनर्जी रोड पर संदिग्ध बोरी में हुआ ब्लास्ट, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
हरियाणा में पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,पिछले 10 सालों में बीजेपी की डबल इंजन सरकार में हरियाणा पहले से बेहतर हुआ है। हरियाणा की पिछली 50 सालों की सरकार और भाजपा के 10 सालों के कार्यकाल में आपको जमीन आसमान का अंतर पता चल जाता है।
हरियाणा में पहले नौकरी बिकती थी, पर्ची-खर्ची चलती थी…अब हरियाणा में नौकरी बिकती नहीं है। न पर्ची चलती है, न खर्ची है और न ही मर्जी चलती है…पहले किसान अपनी फसल बेचता था लेकिन दाम किसी और के खाते में जाता था…आज किसान मंडी में फसल बेचकर आता है और 72 घंटे में सीधा पैसा किसान के खाते में पहुंच जाता है…पहले हरियाणा के हमारे बुजुर्ग 500 रुपये पेंशन पाते थे…आज बुजुर्गों को 3 हजार रुपये पेंशन मिलती है जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
Read more: Uttarakhand में बारिश बनी आफत,भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से चारधाम यात्रा पर असर
सीएम नायब सैनी की जमकर तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि,हमारे मुख्यमंत्री विनम्रता के संबंध में हरियाणा का गौरव बढ़ाते हैं जो भी व्यक्ति उनसे मिलेगा उनका व्यक्तित्व बहुत सहज है…पिछड़े समाज से निकलकर यहां इस बड़े पद पर पहुंचना और इस पद पर भी नम्रता के साथ जीना बहुत बड़ी उपलब्धि है।भाजपा के कार्यकर्ता के नाते मुझे हरियाणा में अनेक वर्षों तक काम करने का अवसर मिला है। यहां मेरे बहुत सारे पुराने साथी बैठे हैं उनसे जब मैं मुख्यमंत्री की तारीफ सुनता हूं तो गर्व से भर जाता हूं।
Read more: CM Yogi के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दिए बयान पर मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी का कड़ा बयान
कांग्रेस को जमकर घेरा और दागे सवाल
कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,हमने कांग्रेस की सरकार का वो दौर देखा है जब विकास का पैसे केवल 1 जिले तक सीमित रह जाता था वो पैसा किस-किस की जेब में जाता था ये बच्चा-बच्चा जानता है। पीएम मोदी ने कहा,भाजपा ने पूरे हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा है। भाजपा सरकार आने से पहले हरियाणा के आधे घरों में नल का कनेक्शन नहीं था आज हरियाणा शत-प्रतीशत नल कनेक्शन वाला राज्य बन रहा है।
कांग्रेस को बताया कट्टर बेईमान पार्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के ऊपर हमला बोलते हुए आगे कहा,जनता की परेशानी और समस्याओं से कांग्रेस को कभी कोई फर्क नहीं पड़ता कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी देश में और कोई नहीं है। उन्होंने कहा,कर्नाटक और तेलंगाना में विकास के सारे काम ठप्प पड़े हैं कांग्रेस कट्टर बेईमान पार्टी है। कांग्रेस पार्टी की एक ही नीति है….चुनाव जीतने के लिए जनता का खजाना खाली करो।किसानों और उनकी फसलों पर दी जाने वाली एमएसपी को लेकर भी पीएम मोदी कांग्रेस पर बरसे और कहा…ये लोग एमएसपी को लेकर कितना शोर मचाते हैं। जबकि हरियाणा देश का वो राज्य है जो 24 फसलें एमएसपी पर खरीदता है…..मैं कांग्रेस वालों से पूछता हूं…वो लोग कर्नाटक और तेलंगाना में कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं?वहां किसानों को कितना एमएसपी देते हैं?