Lok Sabha Elections in Uttarakhand :
आगामी लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे यहा पहुंचकर पीएम मोदी ने आईडीपीएल खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान पीएम मोदी के साथ जनसभा में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे और उन्होने जनसभा में कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि,हमने प्रदेश की जनता के सामने ये संकल्प रखा था कि नई सरकार बनते ही हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता का विधेयक लाएंगे.वो संकल्प हमने पूरा किया है.दूसरी तरफ अभी कांग्रेस का घोषणापत्र जारी हुआ है.हम एक तरफ UCC की बात करते हैं और कांग्रेस पार्टी मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात करती है।
Read more : मुस्लिम समुदाय को CM ममता ने दी ईद की बधाई,बोली-‘मुल्क के लिए खून बहा देंगे लेकिन नहीं लागू होने देंगे CAA’
“फिर एक बार मोदी सरकार”
ऋषिकेश में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं-फिर एक बार मोदी सरकार.आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्रीविशाल के चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है-फिर एक बार मोदी सरकार।
Read more : ईद-उल-फितर के खास मौके पर PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई …
“भारत में मोदी की मजबूत सरकार है”
चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है,तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है.जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे…आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है।
Read more : गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से चखाया हार का स्वाद…
कांग्रेस की कमजोर सरकार-PM
विजय संकल्प जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई.आज सीमाओं पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं,आधुनिक सुरंगें बन रही हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में कहा,ये दशक उत्तराखंड का दशक है.हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन की है.ऋषिकेश आसपास के कई राज्यों के लिए और वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है।
Read more : Ghazipur में पूरे दम-खम से लड़ेंगे पारस नाथ राय बोले,’सामने कोई हो मुझे लड़ना है और लड़ाई जीतनी है’
“कांग्रेस ने किया राम मंदिर का विरोध”
ऋषिकेश की चुनावी जनसभा में राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस ने पहले राम मंदिर का विरोध किया.राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे गुनाह माफ करके उन्हें प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया लेकिन उन्होंने उसका भी बहिष्कार कर दिया. अब कांग्रेस ने प्रण लिया है और सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि हिंदू धर्म में जो ‘शक्ति’है, वे उसका विनाश करेंगे।