PM Modi Interview:समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के ऊपर अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने का आरोप लगने वाले सवालों का बड़े बेबाकी अंदाज में जवाब दिया.पीएम मोदी ने कहा कि,हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं बोले रहे हैं….मैंने अल्पसंख्यकों को लेकर एक शब्द नहीं कहा है…मैं कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति के खिलाफ बोल रहा हूं…मैं कांग्रेस के संविधान के खिलाफ किए जा रहे काम के खिलाफ बोल रहा हूं।
‘संविधान सभा में BJP का कोई सदस्य मौजूद नहीं था’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान निर्माताओं का हवाला देते हुए कहा,जिनमें डॉ साहेब भीमराव अंबेडकर और जवाहर लाल नेहरु शामिल हैं जिन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ फैसला किया था.पीएम मोदी ने कहा,संविधान सभा में भाजपा का कोई सदस्य मौजूद नहीं था उसमें देश भर के प्रतिष्ठित लोग शामिल थे….जिन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ फैसला किया अब वो उससे मुंह मोड़ रहे हैं..पीएम ने कहा,उन्हें बेनकाब करना मेरी जिम्मेदारी है।
Read More:पांचवें चरण के लिए 49 सीटों पर शुरू हुआ मतदान,इन दिग्गजों ने डाला वोट..
‘कांग्रेस तुष्टिकरण के रास्ते पर चलती है’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा,कांग्रेस तुष्टिकरण के रास्ते पर चलती है…मैं संतुष्टिकरण के रास्ते पर चलता हूं.उनकी राजनीति तुष्टिकरण की है मेरी राजनीति सबका साथ सबका विकास की है..पीएम मोदी ने कहा,हम सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखते हैं…हम सभी को साथ लेकर चलते हैं,हम किसी को खास नागरिक के तौर पर स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं…बल्कि सभी को समान समझते हैं।
Read More:विष्णुपुर में गरजे PM मोदी, कहा- में TMC के भ्रष्टाचारियों के बंगले,गाड़ियां,सब बिकवा देंगे “
विपक्ष के आरोपों पर किया कड़ा पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि,हमारी रणनीति देश के लिए एक है..रणनीति है कि,4 जून 400 पार….पीएम मोदी ने कहा,विपक्ष द्वारा हमेशा भ्रम फैलाया गया कि,बीजेपी पुरुष केंद्रीय सोच वाली पार्टी है लेकिन हमारे शासनकाल में सबसे ज्यादा महिला सांसद बनी…आज सबसे ज्यादा दलित सांसद बीजेपी में हैं..विपक्ष ने भ्रम फैलाया है कि,दक्षिण में बीजेपी नहीं है लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिण की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई।