बरेली में PM मोदी की ललकार!बोले,‘भारत के स्वाभिमान को नई बुलंदी देने वाला है ये चुनाव’

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को यूपी की 8 सीटों पर होना है इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो चुकी हैं.इसी बीच अब तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार-प्रसार में तेजी देखी जाने लगी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी देश के अलग-अलग हिस्सों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं।

Read more :खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव,जेल में मुलाकात के बाद वकील ने किया दावा

बरेली में PM मोदी ने की जनसभा

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने कहा,मैं जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक हिंदुस्तान की अनेक जगहों पर चुनाव भ्रमण के लिए गया और जनसभाओं को संबोधन करने का मौका मिला.हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है-फिर एक बार मोदी सरकार।पीएम मोदी ने कहा,पहले आपके हक का पैसा भ्रष्टाचारी लूट लेते थे.आज बरेली और बदायूं के किसानों को ही पीएम किसान सम्मान निधि के 600 करोड़ रुपए मिल चुके हैं.ऐसा काम तब होता है जब विकास सर्वोपरि होता है.2024 का ये चुनाव..एक हजार वर्ष की गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने का चुनाव है.ये चुनाव भारत के स्वाभिमान को नई बुलंदी देने वाला चुनाव है।

Read more :Railway ने वेटिंग टिकट कैंसिलेशन के चार्जेस को लेकर बदले नियम

प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस पर बरसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरेली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,आने वाले 5 साल देश की नारी शक्ति का जीवन और अधिक शक्तिशाली बनाने वाला होगा.आने वाले समय में 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को हम लखपति दीदी बनते हुए देखेंगे।सपा-कांग्रेस वाले पहले आए दिन कहते थे कि,भाजपा वाले बड़ी-बड़ी बाते करते हैं,वो हमारा मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे और गालियां देते थे लेकिन आपके आशीर्वाद से हमने मंदिर भी बनवाया,प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई.हमने उन्हें निमंत्रण भी दिया लेकिन उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया।

Read more :पटना स्टेशन के पास होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत और कई लोग घायल

सपा-कांग्रेस के गठबंधन को बताया तुष्टिकरण

पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,मैं बड़ी श्रद्धा के साथ समुद्र में गया था मैं वहां भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने गया था लेकिन कांग्रेस ‘शहजादे’ ने इसका मजाक उड़ाया.मैं तो हैरान हूं कि,उत्तर प्रदेश में सपा के ठेकेदार जो खुद को यदुवंशी बताते हैं,ऐसे सपा के परिवारवादी…वो भी श्रीकृष्ण की बेइज्जती करने वालों की आरती उतार रहे हैं,इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

Read more :आगरा पहुंचे PM मोदी,विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-“ओबीसी का आरक्षण चुराने की साजिश”

विरासत टैक्स पर कांग्रेस को जमकर घेरा

पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस का इरादा है कि ओबीसी का आरक्षण छीन कर उनके खास पसंद वालों को दिया जाएगा.कांग्रेस पार्टी के इन इरादों पर सपा के शहजादे ने भी चुप्पी साध रखी है.उनका कांग्रेस के इस इरादे पर पूरा-पूरा समर्थन है.कांग्रेस का इरादा आपकी संपत्ति छीनने का है….उन्होंने घोषणा की है कि,आपकी मृत्यु के बाद आपकी सारी संपत्ति आपकी संतानों को नहीं मिलेगी…कांग्रेस सरकार आपकी सारी संपत्ति जब्त कर लेगी और आधी संपत्ति ही आपकी संतानों को मिलेगी।

Share This Article
Exit mobile version