बजट सत्र के आखिरी दिन PM Modi  का संबोधन,आर्टिकल 370 और नए संसद भवन का किया जिक्र

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Budget Session:संसद के बजट सत्र के आज आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने संबोधन के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की तारीफ की और कहा कि,आप सदैव मुस्कुराते रहते थे,आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी.आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया,इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं। गुस्से, आरोप-प्रत्यारोप के क्षण आए लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया। मैं इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।

Read More:NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ी मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने लिया एक्शन

5 साल देश में रिफॉर्म,परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के थे-पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को अपने दूसरे कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि,ये पांच साल देश में रिफॉर्म,परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के थे। ऐसा बहुत कम होता है कि,सुधार और प्रदर्शन दोनों होते हैं और हम परिवर्तन को अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं.देश 17वीं लोकसभा के माध्यम से इसका अनुभव कर रहा है और मेरा दृढ़ विश्वास है कि,देश 17वीं लोकसभा को आशीर्वाद देना आगे जारी रखेगा।

सदी का सबसे बड़ा संकट मानव जाति ने झेला है-पीएम

पीएम मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए बताया कि,सदी का सबसे बड़ा संकट मानव जाति ने झेला है.महामारी के समय घर से निकलना बड़ा मुश्किल काम था.ऐसे समय में भी देश को काम को रुकने नहीं दिया,सदन की गरिमा को भी बनाए रखा.संकट काल में देश का काम नहीं रुकने दिया.इसके बाद फिर सदन का नया भवन होना चाहिए,इस पर सभी ने चर्चा की,लेकिन निर्णय नहीं होता था,आपने निर्णय लिया उसका ही परिणाम है कि आज हमें नया सदन मिला।

Read More:सदन में “जय श्री राम” के नारे के शोर के बीच राम मंदिर पर जमकर बोले गृह मंत्री Amit Shah

देश को नया संसद भवन प्राप्त हुआ है-पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि,देश को नया संसद भवन प्राप्त हुआ है.इस नए भवन में एक विरासत का अंश और आजादी के पहले पल को जीवंत रखने का सेंगोल को स्थापित करने का काम किया गया.इसको सेरेमोनियल बनाने का बहुत बड़ा काम आपके नेतृत्व में हुआ है जो भारत की आने वाली पीढ़ियों को हमेशा-हमेशा उस आजादी के पल से जोड़ कर रखेगा.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि,जब भी इस नए सदन की चर्चा होगी, नारी शक्ति अधिनियम का जिक्र होगा।

Read More:RLD के सपा का साथ छोड़ने पर CM योगी का तंज बोले,”कोई नहीं जाना चाहता साथ कब धोखा दे दें”

देश को G20 का अवसर मिलना सम्मान की बात-पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,चुनाव बहुत दूर नहीं हैं, कुछ लोग घबरा सकते हैं लेकिन ये लोकतंत्र का एक अनिवार्य पहलू है। हम सभी इसे गर्व से स्वीकार करते हैं.मेरा मानना है कि,हमारे चुनाव देश का गौरव बढ़ाएंगे और लोकतांत्रिक परंपरा का पालन करेंगे,जिससे दुनिया आश्चर्यचकित है।उन्होंने सदन को बताया कि,भारत को जी20 की अध्यक्षता का अवसर मिला,ये देश को बहुत बड़ा सम्मान मिला.इस मौके पर देश के हर राज्य ने भारत की क्षमता और अपनी पहचान दुनिया के सामने रखी.इसका प्रभाव आज भी दुनिया के मानस पटल पर है।पीएम मोदी ने बताया,17 वीं लोकसभा के माध्यम से कई काम पूरे हुए हैं अनेक पीढियों ने एक संविधान इसके लिए सपना देखा था लेकिन हर पल संविधान में वो दरार दिखाई देती थी.इसी सदन ने अनुच्छेद 370 हटाकर संविधान के पूर्ण रूप का प्रगतिकरण किया,जम्मू कश्मीर के लोगों को न्याय से वंचित रखा गया था आज उन्हें भी न्याय मिल रहा है।

Share This Article
Exit mobile version