PM Modi’s 74th Birthday: राष्ट्रपति और सीएम योगी समेत कई बड़े नेताओं ने PM मोदी को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
resident and CM Yogi wished PM Modi on his birthday

PM Modi’s 74th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे है। इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत कई अन्य राजनीतिक नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स की पोस्ट पर लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है तथा देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव प्रयासों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप दीर्घायु हों तथा सदैव स्वस्थ और सानंद रहें।”

मुख्यमंत्री मोहन यादव की शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा , “नए भारत के शिल्पी, विश्व के सर्व सम्माननीय राजनेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके यशस्वी नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि और वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। बाबा महाकाल आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुयशपूर्ण जीवन दें, इसी के साथ उन्हें ढेरों शुभकामनाएं।”

सीएम योगी आदित्यनाथ की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई! आपके अभिभावकत्व में वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है। देश आज दुनिया का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में गतिशील है। हमारा लोकतंत्र दिनानुदिन मजबूत हो रहा है। आप सच्चे अर्थों में भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ हैं। 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो और हम सभी को सदैव आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।”

Read more: PM Modi’s 74th Birthday: ‘सेवा पर्व’ से लेकर किसानों के लिए नई योजनाओं तक, ऐसे मना चुके हैं PM मोदी अपना जन्मदिन

केशव मौर्य और अन्य नेताओं की बधाई

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Maurya) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्कोर मोदी को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “500 वर्षों से रामलला के भक्तों के स्वप्न को भव्य व दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के रूप में साकार करने, बाबा विश्वनाथ धाम के गौरव को पुनर्स्थापित करने तथा धारा 370 का निरस्तीकरण करने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेने वाले कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं।”

Read more: Firozabad Blast: फिरोजाबाद की एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट, 5 की मौत और दर्जनों घायल

भाजपा द्वारा सेवा पर्व की तैयारी

भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां की हैं। बीजेपी हर साल इस दिन को नागरिकों के कल्याण और मानवता की सेवा के जज्बे की वचनबद्धता के रूप में मनाती है। पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा पर्व के दिन के रूप में मना रही है, जो कि प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज के बाकी दिनों की तरह ही होगा, लेकिन इस दिन और भी विशेष गतिविधियों की योजना बनाई गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उनके कार्यों की सराहना करने के साथ-साथ उनके नेतृत्व की उपलधियों की भी हर तरफ हो रही है।

Read more: Delhi CM के इस्तीफे पर मनोज तिवारी का तीखा हमला, कहा-‘मैंने कई फिल्में देखी, लेकिन केजरीवाल जैसा एक्टर नहीं देखा’

Share This Article
Exit mobile version