PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपये जारी करेंगे।वे 2,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास भी करेंगे।वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री अनेक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
2 अगस्त को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

पीएम मोदी वाराणसी-भदोही मार्ग और चितोनी-शूल टंकेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शुभारम्भ करेंगे और हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन भी पीएम मोदी के हाथों होगा।काशी नगरी में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी नदी तट के आठ कच्चे घाटों के पुननिर्माण तथा कालिकाधाम में विकास कार्य और दुर्गाकुण्ड में जलशुद्धि कार्य का शुभारम्भ करेंगे।
Read more :Yuzvendra Chahal ने RJ Mahvash के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी… खुद बताई अपनी सच्चाई
कई सारी विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इसके बाद पीएम मोदी कर्दमेश्वर महादेव मंदिर,सारनाथ में नगर सुविधा केन्द्र,लमही में महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर के पुनर्विकास और संग्रहालय के रूप में इसके उन्नयन कार्य का भी शुभारम्भ करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंचनपुर में शहरी मियावाकी वन के विकास की आधारशिला रखेंगे तथा शहीद उद्यान और 21 अन्य पार्कों के पुनर्विकास कार्य का शुभारम्भ करेंगे।
Read more :Bihar में जारी हो गया मतदाता सूची का ड्राफ्ट,नए मतदाताओं को जोड़ने के अभियान की भी हुई शुरुआत
47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का करेंगे शुभांरभ
वाराणसी में पीएम मोदी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जल-जीवन मिशन के अंतर्गत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी शुभारम्भ करेंगे।प्रधानमंत्री 53 विद्यालय भवनों के उन्नयन कार्य का उद्घाटन करेंगे और कई शैक्षणिक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर 2 अगस्त को महात्मा पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केन्द्र और होमीभाभा कैंसर अस्पताल में रोबोटिक्स सर्जरी और सी.टी. स्कैन केन्द्र सहित उन्नत चिकित्सा उपकरण प्रतिष्ठानों का उद्घाटन करेंगे।
Read more :Bihar में जारी हो गया मतदाता सूची का ड्राफ्ट,नए मतदाताओं को जोड़ने के अभियान की भी हुई शुरुआत
दिव्यांगजनों को वितरित करेंगे सहयोगी उपकरण
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखेंगे साथ ही प्रधानमंत्री मोदी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी टर्फ का उद्घाटन करेंगे।वे दिव्यांगजन और वरिष्ठ जन को सात हजार चार सौ से अधिक सहयोगी उपकरण भी वितरित करेंगे।