28 जुलाई को नागौर दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी…..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

नागौर : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 पास आने के साथ ही सियासी सरगर्मी भी बढ़ती नजर आ रही है । इसके साथ ही जनसभाओं और रैलियों का दौर शुरू हो गया है । ऐसे भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में राजस्थान में अपनी सत्ता काबिज करने का प्रयास कर रही है । इसको लेकर जुलाई माह में दूसरी बार पीएम मोदी राजस्थान दौरे पर पहुंचने वाले है ।

READ MORE : मैटरनिटी लीव पर गईं टीना डाबी, कौंन होगा जैसलमेर का नया IAS…

आगामी 28 जुलाई को पीएम मोदी नागौर के खरनाल पहुंचकर , चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले है । इस दौरान पीएम मोदी वीर तेजाजी मंदिर में सर नवाएंगे और चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी जाट समाज को लुभाने के प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि, भाजपा राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाली है।

इसके अलावा बीते नौ महीने में पीएम मोदी सात सभाएं कर चुके है। इसके अलावा 28 जुलाई को नागौर जनसभा को लेकर पीएम मोदी का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से रहने वाला है ।

वीर तेजा मंदिर में करेंगे पूजा

नागौर दौरे पर पीएम मोदी खलनार के वीर तेजा मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुँचने वाले है। यहाँ पहुंच पीएम मोदी मंदिर में माथा टेककर भगवान् का आशीर्वाद लेंगे और फिर चुनावी जनसभा में किसानों के खातों में एक साथ किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने वाले है। भाजपा कार्यकर्ताओ के मुताबिक़ खरनाल की इस जनसभा में 3 लाख से ज्यादा जनता हिस्सा ले सकती है।

पीएम मोदी किसानों को देंगे बड़ी सौगात

पीएम के नागौर कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि, ”ये कार्यक्रम कृषि मंत्रालय और फर्टिलाइजर मंत्रालय आयोजित कर रहा है। पीएम मोदी किसानों के खाते में ‘किसान सम्मान निधि’ ट्रांसफर करने के अलावा फर्टीलाइजर मंत्रालय की ‘पीएम प्रणाम स्कीम’ में किसानों के लिए किए गए नए प्रावधानों का भी एलान करेंगे।”

READ MORE : चंद्रयान-3 के साक्षी बनेंगे पंजाब के स्कूलों के छात्र, श्रीहरिकोटा के लिए हुए रवाना…

जाट समाज का समर्थन जुटाने का रहेगा प्रयास

खरनाल जनसभा के दौरान पीएम मोदी जाट समाज का समर्थन पाने का प्रयास करेंगे। क्योकि भाजपा को ये बहुत अच्छी तरह से समझ आ गया है की यदि राजस्थान में भगवा लहराना है तो उसके लिए जातियों पर ख़ास गौर करना होगा। पीएम मोदी सभा के दौरान गुर्जर, मीणा, आदिवासी और एससी बेल्ट पर फोकस करेंगे और ख़ास तौर पर जाट समाज का समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version