PM Modi UAE Visit: PM मोदी आज यानी मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वो अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।दोनों नेता दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा, विस्तारित और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। पिछले आठ महीनों में पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से यह पांचवीं भेंट होगी।
Read more : सैकड़ों साल पुराने भव्य राम मंदिर का सपना हुआ पूरा “- PM Modi
अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन
वहीं इस यात्रा को लेकर नई दिल्ली में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि- “PM मोदी संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से भी भेंट करेंगे।इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में भाग लेंगे। पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर ‘बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था’ मंदिर का उद्घाटन करेंगे।इस दौरान पीएम मोदी अबू धाबी में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
Read more : ‘मोदी-मोदी के नारे लगा रहे लोगों के बीच खुली जीप से नीचे उतरे राहुल गांधी और फिर…
“इस कार्यक्रम के लिए 65 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया”
आपको बता दें कि विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि-” मंदिर का उद्घाटन पीएम की यूएई यात्रा का अहम हिस्सा है। उस दिन लगभग 2000-5000 भक्तों के मंदिर में आने की उम्मीद है। वहीं पीएम मोदी के प्रति लोगों में दीवानगी देश ही नहीं विदेश में भी देखने को मिल रही है। यूएई में होने वाले अहलन मोदी कार्यक्रम के लिए कराए गए पंजीकरण से यह साफ झलक रही है। इस कार्यक्रम के लिए 65 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है।”
Read more : आज का राशिफल: 13-February-2024 , aaj-ka-rashifal- 13-02-2024
13 फरवरी का संभावित शेड्यूल
- 11.30 बजे पीएम मोदी दिल्ली से यूएई के लिए रवाना होंगे।
- जिसके बाद वो शाम 4 बजे आबू धाबी पहुंचेंगे।
- फिर शाम 4 बजे से साढ़े पांच के बीच में आबू धाबी में द्विपक्षीय वार्ता होगी।
- इसके बाद रात आठ बजे से 9.30 तक अहलान मोदी कम्युनिटी इवेंट होगा,जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रहेंगे।
Read more : मोदी-मोदी के नारे लगा रहे लोगों के बीच खुली जीप से नीचे उतरे राहुल गांधी और फिर…
14 फरवरी का शेड्यूल
- वहीं आबू धाबी में सुबह 9.20 बजे विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग होगी।
- और 1.50 से 2.10 बजे तक पीएम मोदी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेंगे।
- जिसके बाद शाम 6 बजे से 9 बजे रात तक के कार्यक्रम में पीएम मोदी यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।