वाराणसी के रण से तीसरी बार PM मोदी आज करेंगे नामांकन,दिग्गजों का लगा जमावड़ा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए है. आज गंगा सप्तमी के दिन पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित और गठबंधन वाले 12 राज्यों के सीएम शामिल होंगे. वहीं इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी.

Read More: प्लेऑफ की दौड़ से Gujarat का कटा पत्ता,बारिश के कारण रद्द हुआ Kolkata के खिलाफ मैच

काशी नगरी में लोगों के बीच उत्साह

पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने को लेकर वाराणसी में सुरक्षा के बहुत ही पुख्ता इंतजाम किए गए है. अपने नामांकन से पहले पीएम मोदी भव्य रोड शो करेंगे.इसके लिए वाराणसी को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. पूरी काशी नगरी में लोग पीएम मोदी को तीसरी बार जिताने के लिए काफी ज्यादा उन्साहित दिखाई दे रहे है. बता दे कि, पीएम मोदी के भव्य रोड शो की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी.

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

पीएम मोदी के नामांकन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में पुलिस ने बताया है कि पीएम के नामांकन को देखते हुए मंगलवार को कौन से रास्ते कब तक बंद रहेंगे और कहां डायवर्जन रहेगा. 

Read More: आंधी-तूफान ने Mumbai में मचाया कोहराम,होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत

पीएम मोदी तीसरी बार काशी से लड़ने जा रहे चुनाव

2014,2019 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनावी के रण में उतरे हैं.काशी नगरी के लोगों में भी पीएम मोदी को यहां से जिताने के लिए काफी ज्यादा उत्साह देखा जाता है.जिसका कारण है कि,पीएम मोदी को कई मौकों पर ये कहते सुना गया है कि,मां गंगा ने उन्हें गोद लिया है. 2014 के चुनाव में काशी ने उन्हें अपना बना लिया था. अब पीएम मोदी तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं ऐसे में काशी नगरी में लोगों का उत्साह चरम पर है.पीएम मोदी के भव्य रोड शो में उनके चाहने वालों का ये उत्साह देखने लायक होगा.

नामांकन से पहले पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने नामांकन दाखिल करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.

Read More: Bihar के पूर्व डिप्टी CM और BJP नेता सुशील मोदी का निधन,PM से लेकर सीएम नीतीश ने जताया शोक

पीएम मोदी के नामांकन में इन नेताओं की रहेगी मौजूदगी

पीणम मोदी वारणसी से तीसरी बार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा के अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एनडीए के घटक दल के नेता भी रहेंगे. चिराग पासवान, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल भी नामांकन में मौजूद रहेंगी. 

पीएम मोदी के चारों प्रस्तावकों के नाम आए सामने

पीएम मोदी थोड़ी देर में काल भैरव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे. इसे देखते हुए मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षाबलों ने पूरे मंदिर की सर्चिंग की. पीएम मोदी के चारों प्रस्तावकों के नाम सामने आ गए हैं. पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर पीएम मोदी के प्रस्तावक होंगे. गणेश्वर शास्त्री ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. ये ब्राह्मण समाज से हैं. जबकि बैजनाथ पटेल OBC समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. वहीं, लालचंद भी ओबीसी बिरादरी से हैं, जबकि संजय सोनकर दलित समाज से हैं.

Read More: जनता के सवाल पर असहज दिखे राहुल गांधी…बोले ‘अब जल्द ही करना होगा’

Share This Article
Exit mobile version