इस दिन करेंगे PM मोदी परीक्षा पर चर्चा

Mona Jha
By Mona Jha

Pariksha Pe Charcha 2024 : PM मोदी हर साल की तरह इस साल भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ चर्चा करेंगे। दरअसल PM मोदी ने अस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ट्विटर कर के दी इसके साथ ही उन्होनें स्टूडेंट्स को परीक्षा को लेकर होने वाली निराशा को अवसर में बदलने के लिए प्रेरित किया है।” इस साल परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 29 जनवरी 2024 को दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी स्टूडेंस्ट, टीचर्स और पेरेंट्स के साथ बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तनाम और डर को कम करने के लिए कल सुबह 11 बजे बातचीत करेंगे व टिप्स शेयर करेंगे।

Read more : Bareilly में भयावह मंजर,एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

‘परीक्षा पे चर्चा’ करते है..

बता दें कि इस बार पीएम मोदी 7वीं बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने जा रहे हैं। दरअसल बोर्ड एग्जाम पास आते ही स्टूडेंट्स के अंदर एक अलग सा ही डर पनपने लगता है कि इस बार एग्जाम में क्या होगा? एक ऐसा ही डर स्टूडेंट्स के साथ ही उनके परिवार वालों में मन में भी बैठ जाता है कि क्या बोर्ड एग्जाम के लिए हमारा बच्चा कितना तैयार है? कितना नहीं इस डर को कम करने के लिए ही PM मोदी बोर्ड एग्जाम से पहले ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते है और बच्चों में को टिप्स देते है।

Read more : अधिकारियों द्वारा अजय कुमार यादव पर नहीं की गई कार्रवाई, तो उच्च न्यायालय की शरण में जाऊंगा-रवि गांधी

परीक्षा पे चर्चा के लिए इन स्टेप्स से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं..

वहीं परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर रजिस्टर करना होगा। फिर वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे परीक्षा पे चर्चा 2024 लिंक पर क्लिक करें।फिर नई विंडो ओपन होने पर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए लॉगिन करें। अब परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्र भर दें।इस पेज को डाउनलोड कर लें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Share This Article
Exit mobile version