3 राज्यों के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, कोयंबटूर में होगा रोड शो,रैली को करेंगे संबोधित

Mona Jha
By Mona Jha

PM Modi’s visit to Telangana-Karnataka-Tamil Nadu: भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है.देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव 7 चरणों में होंगे जो 19 अप्रैल से शुरु होंगे और 1 जून तक चलेंगे।तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में चुनावी सरगर्मियां अब पहले से ज्यादा बढ़ती दिखाई दे रही हैं.इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं करते दिखाई दे रहें है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे।

सबसे पहले वह सुबह 11:30 बजे तेलंगाना के जगतियाल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कर्नाटक जाएंगे। यहां दोपहर 3:15 बजे शिवमोगा में एक रैली को संबोधित करेंगे।दिन के अंत में वह तमिलनाडु के कोयंबटूर में 4 किमी लंबा रोड शो निकालेंगे।

Read more : दोबारा रूस के राष्ट्रपति बने पुतिन!, 87.97% वोट के साथ दर्ज की रिकॉर्ड

साउथ में BJPकी बात करें तो..

वहीं अगर हम साउथ में भाजपा की बात करें तो केरल में पिछले 3 लोकसभा चुनाव हुआ तो यहां NDA को एक भी सीट नहीं मिली। हालांकि, उनका वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। तमिलनाडु में सहयोगी पार्टी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के अलग होने के बाद भाजपा यहां अलग-थलग पड़ गई है। तेलंगाना में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 4 सीटें जीती थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव हारने के बाद यहां कांग्रेस भारी नजर आ रही है।

Read more : निषाद पार्टी की कार्यकर्ताओं ने की अनोखी मांग

इस दिन तक होगा मतदान

है.देश में 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे जबकि 4 जून को मतगणना होगी.दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पर्व की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी जो 1 जून तक चलेंगे.पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा,तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा.चौथे चरण के मतदान 13 मई को,पांचवा चरण 20 मई और छठा चरण 25 मई को जबकि आखिरी में सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा।

Share This Article
Exit mobile version