18 जून को काशी दौरे पर रहेंगे PM मोदी, किसानों से करेंगे बातचीत,देखें पूरा शेड्यूल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Prime Minister Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को काशी दौरे पर रहेंगे. वाराणसी के राजातालाब स्थित मेहंदीपुर ग्राम में एक विशाल जनसभा के अलावा, गंगा आरती और भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन का कार्यक्रम निर्धारित है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री मोदी के ग्रैंड वेलकम की तैयारी है. भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता, क्षेत्रीय विधायक और पदाधिकारी अलग-अलग मार्ग पर ढोल नगाड़ों और फूलमाला के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे.

काशी दौरे पर भव्य स्वागत की तैयारी

काशी दौरे पर भव्य स्वागत की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जून के काशी दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खास तैयारियां की हैं. एयरपोर्ट से लेकर राजातालाब मार्ग और अन्य प्रमुख कार्यक्रम स्थलों तक प्रधानमंत्री मोदी का ढोल नगाड़ों और पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया जाएगा. हर पॉइंट पर भाजपा के स्थानीय नेता, क्षेत्रीय विधायक और मंत्री मौजूद रहेंगे. भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं का कहना है कि प्रचंड गर्मी के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कोई कमी नहीं होगी. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहले काशी दौरे पर आ रहे हैं, और उनका ग्रैंड वेलकम किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

किसानों से जुड़े एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

किसानों से जुड़े एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे PM Modi

बताते चले कि 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के राजातालाब स्थित मेहंदीपुर ग्राम में किसानों से जुड़े एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस काशी दौरे को भव्य बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है, और वाराणसी लोकसभा सीट के 21 मंडलों के किसानों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. इसके साथ ही, तीसरे कार्यकाल के प्रथम दौर को यादगार और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी हो रही है.पीएम मोदी यहां पर किसानों से बातचीत करेंगे और उनके द्वारा उगाई गई सभी फसलों को देखेंगे. इसी के साथ-साथ प्रधानमंत्री द्वारा 300 किसानों को आवास की सौगात भी दी जाएगी.

21 किसानों से करेंगे मुलाकात

21 किसानों से करेंगे मुलाकात

आपको बता दे कि इटली से लौटने के बाद 18 जून को प्रधानमंत्री काशी में किसानों से न केवल संवाद करेंगे बल्कि करीब 300 किसानों को आवास भी उपहार में देने वाले हैं. इसकी रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अनुसार पीएम मोदी 21 किसानों से मुलाकात करने वाले हैं और उनके द्वारा उगाई गई फसलों के बारे में बात करेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी जा रहे हैं. इस चुनाव में अपनी संसदीय सीट वाराणसी में उन्होंने INDIA Alliance के कांग्रेस से प्रत्याशी अजय राय को हराया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे ऋषिकेश AIIMS, अपनी मां से मिलने पहुंचे सीएम योगी ||
Share This Article
Exit mobile version