छठी बार MP के दौरे पर पहुंचे PM Modi,बोलें-“कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है”

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

MP Loksabha 2024 News: लोकसभा चुनाव 2024 के चलते पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर है. उन्होनें 18दिनों में छठी बार मध्यप्रदेश का दौरा किया है. इससे पहले कल पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के ही सागर और बैतूल जिलें में जनसभा करने के बाद भोपाल में रोड शो किया था. इसी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज राज्य के मुरैना जिले में पहुंचे है. जहां उन्होने विशाल विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.

Read More:तेजस्वी यादव का जेपी नड्डा पर बड़ा आरोप बोले-‘Bihar में जहां-जहां चुनाव हो रहे वहां नोट बांट रहे’

इस दौरान पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, “मुरैना ने हमेशा उन्हीं का साथ दिया है, जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है. आप सबका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं कि मुरैना आज भी न अपने संकल्प से डिगा है और न ही कभी डिगेगा। मुरैना ने मन बना लिया है – फिर एक बार मोदी सरकार.”

कांग्रेस पार्टी विकास विरोधी बड़ी समस्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरैना की रैली को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए कहा, “मध्य प्रदेश के लोग जानते हैं कि किस समस्या से एक बार पीछा छूट जाए तो फिर उस समस्या से दूर ही रहना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ऐसी ही विकास विरोधी एक बहुत बड़ी समस्या है. चंबल के लोग कांग्रेस का वो दौर कैसे भूल सकते हैं? कांग्रेस ने चंबल की पहचान खराब कानून-व्यवस्था और ऐसे क्षेत्र के तौर पर बना दी थी.”

हमारे लिए देश से बड़ा और कुछ भी नहीं है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरैना की रैली में कहा कि, “भाजपा के लिए देश से बड़ा और कुछ भी नहीं है और कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है. कांग्रेस की नीति है जो देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान करे, सबसे ज्यादा मेहनत करे, सबसे ज्यादा समर्पण करे, उसे सबसे पीछे रखो. इसलिए कांग्रेस ने वर्षों तक सेना के जवानों की ‘वन रैंक वन पेंशन’ जैसी मांग पूरी नहीं होने दी. हमने सरकार बनते ही ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लागू किया. हमने सीमा पर खड़े जवानों की सुविधा की भी चिंता की. कांग्रेस सरकार ने जवानों के जो हाथ बांध रखे थे, हमने उन्हें भी खुली छूट दे दी. हमने कहा कि अगर एक गोली आती है तो 10 गोली चलनी चाहिए. अगर एक गोला फेंकते हैं तो 10 तोपें चल जानी चाहिए.”

Read More:Baghpat में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना! सपा प्रत्याशी ने खुद की एक तरफा जीत का किया ऐलान

कांग्रेस ने माँ भारती की भुजाएं ही काट दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, “आप सब जानते हैं आजादी के समय कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश का विभाजन स्वीकार किया था. माँ भारती के हाथों की जंजीरें काटने के बजाय कांग्रेस ने माँ भारती की भुजाएं ही काट दी. देश के टुकड़े कर दिए थे. लेकिन कांग्रेस सुधरने को तैयार नहीं है. कांग्रेस को लगता है, यही उसके फायदे के लिए सरल रास्ता है. आज एक बार फिर कांग्रेस कुर्सी के लिए छटपटा रही है. अब कुर्सी पाने कि लिए भाँति-भाँति के खेल खेल रही है. ये लोग फिर से धार्मिक तुष्टीकरण को मोहरा बना रहे हैं.”

Read More:तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें! Maharashtra Cyber Cell ने भेजा समन,क्या है मामला ?

कांग्रेस ने OBC समाज का आरक्षण छीना है

पीएम मोदी ने कर्नाटक राज्य सरकार को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, “कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का राज है और उन्होंने क्या पाप किया है? आप हैरान हो जाओगे. मुझे बताइए कि आपके गांव में आकर कोई कह दे कि इस गांव में सारे लोग अब ‘ये’ नहीं ‘ये’ हो गए हैं, तो आपको मंजूर होगा क्या? कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में जितने भी मुस्लिम समाज के लोग हैं, उच्च वर्ग के, धनी, व्यापारी, उद्यमी, न्यायमूर्ति, कोई भी बस मुसलमान होना चाहिए.

अगर वो मुसलमान है तो उन्होंने रातों-रात एक कागज पर हस्ताक्षर करके उन सभी को OBC घोषित कर दिया. वहां कांग्रेस ने विद्या और सरकारी नौकरी में पहले जिन OBC लोगों को आरक्षण मिलता था उस OBC समाज में इतने सारे नए लोग डाल दिए कि OBC समाज को जो आरक्षण मिलता था वो उनसे छीन लिया, चोरी-छिपे छीन लिया और मुसलमानों को गैर-कानूनी तरीके से OBC बना दिया था.”

Read More:विरासत टैक्स पर कांग्रेस-BJP में तकरार जारी,Congress ने जयंत सिन्हा का वीडियो शेयर किया पलटवार

सुप्रीम कोर्ट से भी कांग्रेस को राहत नही मिली

रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “कांग्रेस दलितों का, पिछड़ों का, आदिवासियों का, हक छीनने का षडयंत्र लंबे समय से कर रही है. 19 दिसंबर 2011 में जब उनकी सरकार थी, तब भी कांग्रेस की केंद्र सरकार धर्म के नाम पर आरक्षण देने का एक नोट संसद में लेकर आई. इस संसदीय नोट में ये कहा गया था कि OBC समाज को जो 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता है, मंडल कमीशन के अनुसार जो आरक्षण मिलता है, उस आरक्षण का एक हिस्सा काटकर के, मजहब के नाम पर दिया जाएगा. सिर्फ 2 दिन बाद, 22 दिसंबर 2011 को इसका आदेश भी निकाल दिया गया.

बाद में आंध्र प्रदेश के हाई कोर्ट ने कांग्रेस सरकार के इस आदेश को रद्द कर दिया. ये सुप्रीम कोर्ट में गए लेकिन राहत नहीं मिली. तब 2014 में कांग्रेस ने घोषणापत्र में लिखा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए कानून बनाना पड़े तो कानून भी बनाएंगे. उसके बाद इन समाजों ने एक होकर, कांग्रेस के सपनों को मिट्टी में मिला दिया, उनको सत्ता से बाहर कर दिया. फिर भी सुधरने को तैयार नहीं है.”

Read More:दिलचस्प हुआ कन्नौज का मुकाबला,अखिलेश यादव ने किया नामांकन,सुब्रत पाठक से होगी टक्कर

Share This Article
Exit mobile version