काजीरंगा नेशनल पार्क में PM मोदी ने किया भ्रमण,सुबह-सुबह की हाथी की सवारी

Mona Jha
By Mona Jha

Kaziranga National Park:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने 2 दिवसीय असम दौरे पर हैं.पीएम मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन है.इससे पहले पीएम मोदी ने असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का भ्रमण किया जहां उन्होंने हाथी की सवारी की.इस दौरान पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क की सुंदरता का लुत्फ उठाया और वहां की खूबसूरती को देखा.पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क के भ्रमण की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं जिसमें देखा जा सकता है कि,पीएम मोदी ने यहां नेशनल पार्क में तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी बात की है।

Read More:लोकसभा चुनाव के लिए Congress ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क का किया भ्रमण

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में एक हाथी की सफारी से की.इस दौरान पीएम मोदी के साथ पार्क निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी मौजूद रहे.पीएम मोदी ने अपनी सफारी के दौरान काजीरंगा की महिला वन रक्षकों की टीम वन दुर्गा के सदस्यों से भी मुलाकात की.आपको बता दें कि,पीएम मोदी शुक्रवार की शाम को असम के तेजपुर पहुंचे जहां उनका स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने किया.रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी ने सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क का भ्रमण किया।

Read More:‘पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी’ BSP प्रमुख ने एक बार फिर किया ट्वीट

दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सेला सुरंग का उद्घाटन किया है.इसके साथ ही पीएम मोदी ने असम और अरूणाचल प्रदेश को लोकसभा चुनाव से पहले करोड़ों रुपये की सौगात दी है.सेला सुरंग 13 हजार फुट की ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंगा है जो अरूणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगी.पीएम मोदी ने ईटानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,आज यहां एक साथ 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है,आज अरूणाचल प्रदेश के 35 हजार गरीब परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं साथ ही अरूणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के हजारों परिवारों को नल कनेक्शन भी मिले हैं।

Read More:UP के रण में जानिए Agra का हाल,हाथ के दम पर चलेगी साइकिल या खिलेगा कमल?

जनसभा को पीएम मोदी ने किया संबोधित

पीएम मोदी ने आगे बताया कि,आज यहां मिजाज कुछ अलग सा है.जहां-जहां तक मेरी नजर जा रही है वहां-वहां तक लोग ही लोग दिख रहे हैं.मोदी की गारंटी-मोदी की गारंटी ये तो आप लोग सुन ही रहे हैं.पूरा नॉर्थ ईस्ट देख रहा है कि,मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है.साल 2019 में यहां से मैंने टनल का शिलान्यास करने का काम किया था आज देखो बन गया कि नहीं….एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था देखा आज पूरा हो गया कि नहीं…लोग बोलते हैं कि,मैंने चुनाव के लिए ये सब किया था लेकिन मेरा काम जनता जनार्दन के लिए होता है दुनिया चाहे कुछ भी बोले।

Share This Article
Exit mobile version