10th International Yoga Day पर श्रीनगर में PM मोदी ने कश्मीरी महिलाओं संग ली सेल्फी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
PM Modi

PM Modi News: आज 21 जून को पूरा विश्व 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (10th International Yoga Day ) मना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने श्रीनगर में 7000 लोगों के साथ योग किया। पहले पीएम मोदी का डल झील के किनारे योग करने का कार्यक्रम था, लेकिन बारिश के चलते इसे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में स्थानांतरित करना पड़ा। पीएम मोदी ने योग सत्र के बाद डल झील के पास योग कर रहे लोगों से मुलाकात भी की।

Read more: Loksabha Election 2024 में हार के बाद BSP प्रमुख मायावती की महत्वपूर्ण बैठक

कश्मीरी महिलाओं संग ली सेल्फी

योग सत्र के बाद पीएम मोदी जब बाहर आए तो कश्मीरी महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की जिद करने लगी। प्रधानमंत्री ने उनकी इस इच्छा को पूरा करते हुए कई सेल्फी लीं और अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर तस्वीरें भी साझा कीं। पीएम मोदी ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “श्रीनगर में योग सेल्फी पोस्ट करें! यहां डल झील में अद्वितीय जीवंतता है।”

Read more: खंडवा में महसूस हुए भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता..

मुख्य समारोह का नेतृत्व और संबोधन

पीएम मोदी ने योग दिवस (yoga day) के मुख्य समारोह का नेतृत्व किया और लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और साधना की भूमि कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला है। योग से हमें जो शक्ति मिलती है, श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और योग के प्रति लोगों का आकर्षण भी लगातार बढ़ रहा है।

Read more: Himachal में पलटी बस,ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत..

योग का वैश्विक महत्व

प्रधानमंत्री ने कहा, “दुनिया योग को वैश्विक भलाई के एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में देख रही है। योग हमें अतीत के बोझ के बिना वर्तमान क्षण में जीने में मदद करता है।” उन्होंने कहा कि योग ने लोगों को यह महसूस कराने में मदद की है कि उनका कल्याण उनके आसपास की दुनिया के कल्याण से जुड़ा हुआ है।

Read more: संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसः सीएम योगी

ठंड के बावजूद योग का उत्साह

कश्मीर में बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई थी, इसके बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। पीएम मोदी ने कहा, “जब हमारा चित्त शांत रहता है तब हम दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। योग समाज में सकारात्मक बदलाव के नए तरीके बना रहा है।”

Read more: 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, पीएम मोदी जम्मू कश्मीर में कर रहे हैं नेतृत्व..

योग के फायदे और महत्व

प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था और भारत के इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था। उन्होंने कहा, “तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में योग के प्रति लोगों का उत्साह पर्यटन को भी नई ताकत दे रहा है।

Read more: डिप्रेशन ने ली इस भारतीय क्रिकेटर की जान,क्रिकेट जगत में पसरा मातम..

योग जीवन का हिस्सा

पीएम मोदी ने कहा, “जब योग स्वाभाविक रूप से जीवन का हिस्सा बन जाता है, तो इसका हर पल लाभ होता है।” उन्होंने योग का महत्व बताते हुए कहा कि जैसे टूथब्रश और बाल संवारना जीवन का हिस्सा बन जाता है, वैसे ही जब योग जीवन से जुड़ता है तो इसका हर पल फायदा मिलता है।

Read more: Loksabha Election 2024 में हार के बाद BSP प्रमुख मायावती की महत्वपूर्ण बैठक

ध्यान के महत्व पर विचार

प्रधानमंत्री ने ध्यान के महत्व पर बात करते हुए कहा, “ध्यान को लेकर धार्मिक यात्रा के तौर पर देखा जाता है। ध्यान हमारे फोकस से जुड़ा हुआ है। किसी भी काम में मन लगाने की आदत, ध्यान केंद्रित करने की आदत उत्तम परिणाम देती है।” उन्होंने कहा कि अगर आप योग को अपने जीवन से जोड़ें तो इससे आपको अवश्य ही लाभ होगा।

Read more: संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसः सीएम योगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ‘योगाभ्यास’

द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति (President Draupadi Murmu) सचिवालय के अन्य अधिकारियों के साथ यहां राष्ट्रपति भवन में योग भी किया। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर योगा को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे वैश्विक समुदाय, विशेष रूप से भारत के साथी नागरिकों को बधाई! योग मानवता के लिए भारत का उपहार है। जीवनशैली से संबंधित बढ़ती समस्याओं को देखते हुए, योग आज कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।

जानिए 21 जून को क्या होगा कन्या राशि में  ?
Share This Article
Exit mobile version