भारतीय सैनिकों की रिहाई पर PM मोदी ने Qatar को कहा शुक्रिया,द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर भी हुई चर्चा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi Qatar Visit: पीएम मोदी यूएई की यात्रा के बाद कतर पहुंचे. जहां पर उन्होंने सबसे शक्तिशाली इंसान अमीर तमीम बिन हमद से मुलाकात की है. पीएम मोदी की मुलाकात अमीर तमीम बिन हमद के साथ इसलिए खास है क्योंकि इनसे मिलने का बाद ही कतर में फंसे भारत के पूर्व नौसैनिकों की रिहाई का रास्‍ता साफ हुआ था. बता दे कि कतर में पीएम मोदी का रेड कारपेट वेलकम हुआ है. इसके साथ ही कतर की सेना द्वारा उनको गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है.

read more: गाड़ी पर UP विधानसभा का फर्जी पास-हूटर लगाकर घूमना युवकों को पड़ा भारी

भारत और कतर के संबंधों को बढ़ाने पर हुई बात

भारत और कतर के बीच व्यापार और ऊर्जा संबंध बढ़ रहे है. दोनों नेताओं के बीच भारत और कतर के संबंधों को बढ़ाने पर बात हुई. पीएम मोदी ने इस बैठक को शानदार करार दिया. पीएम मोदी और अमीर तमीम बिन हमद के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत हुई. दोनों ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, वित्त और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. बता दे कि कतर पीएम ने कहा हमने पीएम मोदी के साथ पश्चिम एशिया में हालिया क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की और शांति तथा स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. बैठक के बाद कतर के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी ने एक साथ में डिनर भी किया.

पीएम मोदी ने विदेश मंत्री से की मुलाकात

कतर की यात्रा से पहले पीएम मोदी बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा पर थे. अबू-धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने से पहले अमीरात और भारत के बीच 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. जिसको पूरा करने के बाद बुधवार रात पीएम मोदी कतर की राजधानी पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही पीएम मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की. बता दे कि अब्दुलरहमान कतर के विदेश मंत्री भी हैं।

पीएम मोदी एक्स पर शेयर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने कतर की राजधानी में अपने आगमन पर असाधारण स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की और लिखा “दोहा में असाधारण स्वागत! प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं।” पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि भारत और कतर के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं।

read more: गिरते विकटों के बीच Rohit Sharma ने शतकीय पारी से संभाली भारतीय टीम की कमान

Share This Article
Exit mobile version