चुनावी माहौल के बीच Italy की PM Meloni से PM Modi ने की बातचीत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi: पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चुनावी महौल बना हुआ है. इसके तहत 4 जून को नई सरकार किसकी होगी ये तय हो जाएगा, लेकिन उससे पहले ही गुरुवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत करते हुए उन्हे जून में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने भी इटली के 79वें लिबरेशन डे के मौके पर वहां की प्रधानमंत्री मेलोनी और इटली के नागरिकों को बधाई दी है और G-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए पीएम मेलोनी को प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद भी कहा है.

Read More:इन राज्यों में आज और कल होगी बारिश,तो यहां चलेगी हीटवेव..

PM मोदी ने साझा की जानकारी

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने इटली के मुक्ति दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर वहां की प्रधानमंत्री मेलोनी और इटली के लोगों को बधाई दी। उन्होंने ये भी बताया कि जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए मैंने उन्हें धन्यवाद दिया. भारत में आयोजित जी20 के रिजल्ट्स को जी-7 में आगे बढ़ाने पर चर्चा की. वहीं, दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. इसके साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दोनों नेताओं ने अपने विचारों का आदान-प्रदान किया.

Read More: दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र के CM शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर लगाया गंभीर आरोप….

दोनों ने फोन पर कई मुद्दों पर की चर्चा

पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने जून 2024 में इटली के पुगलिया में आयोजित होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन आउटरीच सेशन में आमंत्रित करने के लिए पीएम मेलोनी को धन्यवाद दिया. दोनों नेताओं ने इटली की अध्यक्षता में जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की जी20 अध्यक्षता के महत्वपूर्ण परिणामों को आगे बढ़ाने, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ का समर्थन करने पर चर्चा की.

Read More: SC ने कहा-“महिला के स्त्रीधन पर पति का भी अधिकार नही, हक जताने पति पर IPC की धारा 406 के तहत हो सकता है मुकदमा”

भारत के दौरे पर आई थी इटली की PM मेलोनी

इटली की पीएम मेलोनी बीते साल मार्च 2023 में भारत दौरे पर आई थीं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी दुनिया भर में सबसे पसंद किए जाने वाले राजनेता हैं. उन्होंने कहा कि भारत और इटली आतंकवाद, अलगाववाद से मुकाबला करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि हिंद-प्रशांत में इटली की सक्रिय भूमिका का स्वागत करते हैं. उनका हिंद-प्रशांत महासागर पहल का हिस्सा बनना खुशी की बात है.

Read More: बंगाल में PM मोदी की हुंकार,बोले-‘ऐसा लगता है मैं पिछले जन्म में यहीं पैदा हुआ था’

Share This Article
Exit mobile version