Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीट यूजी 2024 और नेट यूजीसी 2024 परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल-गाजा और रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को रुकवा दिया लेकिन प्रधानमंत्री लेकिन वे पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं या फिर वो रोकना नहीं चाहते.राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा,देश के एजुकेशन सिस्टम को सुनियोजित तरीके से कब्जे में कर लिया गया है इस पर रोक लगानी होगी हमें फिर से पुरानी व्यवस्था को बहाल करना होगा।
Read More: Rampur राणा शुगर मिल विवाद: पूर्व विधायक कांशीराम दिवाकर को सात साल की सजा
पेपर लीक मुद्दे पर सरकार का घेराव
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा,हम इस मुद्दे को संसद में प्रमुखता से उठाएंगे और जांच की मांग करेंगे.पेपर लीक में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी करेंगे.नीट यूजी और नेट यूजीसी दोनों ही परीक्षाएं लीक होने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि,हम इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि वो काफी समय से चुप हैं.इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे छात्रों को न्याय मिलना चाहिए जो सरकार देश में एक परीक्षा नहीं आयोजित करवा पा रही है तो वो देश पर शासन कैसे कर सकते हैं।
चुनाव में भी बन चुका प्रमुख मुद्दा
आपको बता दें कि,लोकसभा चुनाव को दौरान भी पेपर लीक के मुद्दे को विपक्ष ने प्रमुखता से उठाया था.विपक्ष के कई नेताओं ने अपनी जनसभाओं में पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार का जमकर घेराव किया था जिसके कारण इस बार नतीजों में बीजेपी को भारी नुकसान हुआ.वहीं अभी चुनाव नतीजे आए ज्यादा दिन भी नहीं बीते और एक बार फिर से नीट परीक्षा लीक होन की वजह से सरकार पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Read More: Vivo का नया बजट फोन Y58 5G हुआ लॉन्च,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
राहुल गांधी ने कहा,संसद में उठाएंगे मुद्दा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज पेपर लीक के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.उन्होंने कहा युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है नीट के पेपर लीक हुए हैं.यूजीसी नेट के पेपर में धांधली हुई है इन सबकी जांच की जानी चाहिए.राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा,पेपर लीक राष्ट्र विरोधी गतिविधि है.सरकार इस गड़बड़ी पर रोक नहीं लगा पा रही है हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है.मेहनत करने वाले छात्रों का नुकसान हुआ है.देश के एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी के लोगों का कब्जा हो गया है अगर ईमानदार लोगों को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी तो पेपर लीक नहीं होगा।