PM मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध का आज चौथा दिन हैं। इजरायल भी हमास को अब जवाब दे रहा हैं। इजरायल के साथ कई देश खड़े हुए जिसमें से भारत का नाम भी शामिल हैं। आपको बता दे कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की है। इस बात की जानकारी PM मोदी ने खुद अपने सोशन मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी हैं।

Read more: आज शाम 4 बजे CM योगी की कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

PM बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बातचीत

इजरायल के साथ भारत समेत कई देश खड़े हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी दी है की उनकी इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत हुई हैं। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की। उनके फोन कॉल और मौजूदा हालात पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं।

इजरायल पर रॉकेट से औचक हमला

बीते शनिवार को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर रॉकेट से औचक हमला कर दिया। जिस इस हमले का इजरायल ने करारा जवाब दिया। जरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के आतंकियों के खिलाफ जंग छेड़ दी और गाजा में मौजूद आतंकियों पर रॉकेट और बम से हमले करने शुरू कर दिए। इस युद्ध में अब तक इजरायल के 900 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, गाजा में 687 नागरिकों की मौत हुई है। इस युद्ध में अब तक कुल 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

पहले भी कई बार इजरायल पर हमला किया

हमास ने पहले भी कई बार इजरायल पर हमला किया हैं। यह कोई पहली बार नहीं हैं जो हमास ने इजरायल पर हमला किया हैं। बता दें कि हमास ने इजरायल को चेतावनी दी कि अगर उसने बमबारी बंद नहीं की तो वो इजरायल से किडनैप किए गए लोगों को मारना शुरू कर देगा। वहीं, बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध से पीछे हटने से इंकार कर दिया है। नेतन्याहू ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भविष्य में हम जो कदम उठाने जा रहे हैं, उसका सीधा असर हमारी आने वाली पीढ़ियों पर होगा।

Share This Article
Exit mobile version