Sambhal Kalki Dham News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश का काफी अहम दौरा है.जहां पीएम मोदी ने सबसे पहले सुबह संभल में प्रसिद्ध कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया.इसके बाद पीएम मोदी राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.O का भी उद्घाटन करने इंदिर गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे.पीएम मोदी का संभल में एयरपोर्ट पर सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया.यहां से पीएम सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और कल्कि धाम में पूजन किया.वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर क भूमि पूजन किया.पीएम मोदी के साथ इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और कल्कि धाम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे।
PM मोदी ने किया कल्कि धाम का भूमि पूजन
भूमि पूजन अनुष्ठान समाप्त होने के बाद पीएम मोदी का मंच पर आचार्य प्रमोद कृष्णम और स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.पीएम मोदी के स्वागत में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा,मैं श्री कल्कि धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं.18 साल पहले देखे गए सनातन धर्म के सपने को पूरा करने के लिए देश के कोने-कोने से यहां हजारों संत एकत्रित हुए हैं.हमारे धर्मग्रथों में लिखा है,जब-जब अधर्म और पाप अपने चरम पर पहुंचा तब-तब अधर्मियों का नाश करने और धर्म की पुनर्स्थापना करने के लिए कल्कि भगवान ने अवतार लिया है।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि धाम का शिलान्यास करने और कार्यक्रम में पहुंचने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।
Read More:CM Kejriwal आज ED के सामने नहीं होंगे पेश,AAP ने समन को बताया गैर कानूनी
कल्कि धाम में PM मोदी का संबोधन
कल्कि धाम में भूमि पूजन और मंदिर के शिलान्यास का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद साधु-संतों ओर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है.आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है.मुझे भव्य कल्कि धाम का शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है.मुझे विश्वास है कि,कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रुप में उभरकर सामने आएगा।
Read More:Sandeshkhali मामले में SC में सुनवाई आज,जांच पश्चिम बंगाल से बाहर कराने की मांग
यही समय है,सही समय है-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,आज एक ओर हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर शहरों शहरों में हाई टेक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है.आज अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नए मेडिकल ककॉलेज भी बन रहे हैं.ये परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि,समय का चक्र घूम चुका है,एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है..इसलिए मैंने लाल किले से कहा था,यही समय है,सही समय है।
Read More:PM मोदी ने BJP नेताओं-कार्यकर्ताओं के लिए तय कर दिया अगले 100 दिन का लक्ष्य…
आचार्य प्रमोद कृष्णम की PM मोदी ने की तारीफ
कार्यक्रम में मंच से पीएम मोदी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम की सराहना करते हुए कहा कि,मैं प्रमोद कृष्णम को एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में दूर से जानता था लेकिन जब कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे ऐसे धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यों में कितनी मेहनत से लगे रहते हैं।कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पहले की सरकारों के समय लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े.आज हमारी सरकार में वे निश्चिंत होकर इस काम को शुरु कर पाए हैं।पीएम मोदी ने कहा आज भारत पहली बार उस मुकाम पर है,जहां हम अनुसरण नहीं कर रहे ,उदाहरण पेश कर रहे हैं.आज पहली बार भारत को टेक्नोलॉजी और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संभावनाओं के केंद्र के रुप में देखा जा रहा है।