Kerala में बोले PM मोदी,”2024 में अब हर कोई कह रहा है…अबकी बार 400 पार”

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Pm Modi In Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल दौरे पर हैं जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.इससे पहले पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे यहां उन्होंने गगनयान मिशन के 4 एस्ट्रोनॉट्स के नाम का ऐलान किया.केरल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,2019 में केरल में भाजपा को लेकर जो आशा जगी थी वो 2024 में विश्वास में बदलती नजर आ रही है.2019 में केरल ने भाजपा को डबल डिजिट में वोट दिया था अब 2024 में केरल भाजपा को डबल डिजिट में सीट देने का मन बना रहा है।

Read more: शरीर में Zinc बढ़ाने के लिए निगल लिए 39 सिक्के और 37 चुंबक

अब हर कोई कह रहा है,अबकी बार 400 पार-पीएम

पीएम मोदी ने भारी संख्या में जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा,2019 में देश नारा दे रहा था फिर एक बार मोदी सरकार,2024 में अब हर कोई कह रहा है,अबकी बार 400 पार….पीएम मोदी ने आगे कहा कि,भाजपा ने कभी केरल या देश के किसी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा.जब भाजपा यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने के लिए काम किया…गल्फ के देशों में रहने वाले साथियों ने अभी हाल में अनुभव किया है कि,पहले के भारत और आज के भारत में कितना फर्क है।

केरल भारत सरकार की प्राथमिकता पर रहा-पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,केरल की राज्य सरकार के लगातार असहयोग के बावजूद केरल भारत सरकार की प्राथमिकता पर रहा है.भारत सरकार ने ही तय किया है कि,केंद्र सरकार की सारी नौकिरियों की परीक्षाएं मलयालम समेत सभी स्थानीय भाषाओं में कराई जाए।पीएम मोदी ने आगे कहा कि,कांग्रेस और CPI(M) के नए गठबंधन का हाल क्या है, उनका एक ही ट्रैक रिकॉर्ड है कि,कैसे उन्होंने देश को दशकों तक एक ही परिवार के कब्जे में रखा…ये लोग केरल में एक-दूसरे के दुश्मन हैं लेकिन बाकी देश में ये एक-दूसरे के BFF यानि बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर हैं।

केरल में 50 लाख मुद्रा लोन युवाओं में बांटे गए-पीएम

केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि,भाजपा कभी किसी को वोट बैंक के नजरिए से नहीं देखती है पिछले 10 साल में केरल को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह ही विकास से लाभ हुआ है.उन्होंने कहा कि,ये उनकी गारंटी है कि वो केरल के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.पीएम मोदी ने बताया,केरल के 40 हजार किसानों को पीएम किसान योजना के तहत आर्थिक मदद मिली है,50 लाख मुद्रा लोन केरल में युवाओं को बांटे गए हैं।

Read More: ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा आठवां समन,इस दिन होना है पेश

Share This Article
Exit mobile version