Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच पूरे देश की नजर उत्तर प्रदेश पर है। 543 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 80 यूपी में ही हैं। ऐसा माना जाता है कि सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों पर जिस पार्टी का कब्जा होता है, उसके लिए देश की सत्ता हासिल करना आसान हो जाता है। जिसको लेकर बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां, रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं आज पीएम मोदी ने हमीरपुर में जनसभा को संबोधित किया है। बता दें कि पांचवे चरण का मतदान 20 मई को किया जाएगा। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।
Read more : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने Kapil Sibal,CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दी बधाई
“जिहाद करने वाले वोटबैंक को दे देंगे”
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,- ‘आज मैं आपको सपा और कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं। सपा-कांग्रेस आपका वोट तो ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद ये सौगात उनको बांटते हैं, जो उनके लिए वोट जिहाद करता है। इस बार तो सपा-कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही इरादे साफ कर दिए हैं। कांग्रेस कह रही है कि वो सबकी संपत्ति की जांच कराएगी। फिर वो आपकी संपत्ति में से एक हिस्सा, उनके लिए वोट जिहाद करने वाले वोटबैंक को दे देंगे।’
Read more : OpenAI GPT-4o का फ्री एक्सेस, ChatGPT-4 से काफी अच्छा और एडवांस है नया मॉडल
पीएम मोदी का सपा पर वार
इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि – “सपा वाले तुष्टीकरण के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। कल्याण सिंह देश के इतने महान नेता थे उन्होंने पिछड़ों का इतना सम्मान बढ़ाया, उनका निधन हुआ तो सपा के मुखिया उन्हें श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए, कारण यही है कि कल्याण सिंह राम भक्त थे… लेकिन जब उत्तर प्रदेश में एक माफिया की मौत होती है तो ये लोग उसके कब्र पर फ़ातिहा पढ़ने चले जाते हैं…”
Read more : Ghatkopar Hoarding हादसे मामले में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत, 55 घंटे बाद निकाला गया शव..
‘दलितों, पिछड़ों को सम्मान मिले”
पीएम मोदी ने अपने जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि -‘बुंदेलखंड के लोग राष्ट्रहित के लिए सबसे आगे खड़े होने वाले लोग हैं। जिसको 4 जून के नतीजे जानने हो, वो बुंदेलखंड के ये दृश्य देख लें। बुंदेलखंड कह रहा है फिर एक बार, मोदी सरकार। आप सबके बीच आने से पहले मैंने स्वामी ब्रह्मानंद जी को भी प्रणाम किया। स्वामी ब्रह्मानंद जी जैसे महान सेनानी, महान राष्ट्र संत का अमृत महोत्सव के दौरान हम सबने पुण्य स्मरण किया था। हमारी सरकार ने उनके योगदान को इतिहास में दर्ज किया, लेकिन पिछली सरकारों ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया। वो सारा श्रेय केवल एक शाही परिवार को देना चाहते थे। दलितों, पिछड़ों को सम्मान मिले, ये उन्हें स्वीकार नहीं था।’