Haryana के रेवाड़ी में PM Modi की हुंकार बोले,’अबकी बार NDA सरकार 400 पार’

Mona Jha
By Mona Jha

Haryana News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बाद हरियाणा के रेवाड़ी में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्गाटन किया.इससे पहले पीएम मोदी ने राजस्थान में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.इसके बाद पीएम मोदी हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे जहां उन्होंने 9 हजार 750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और गुरूग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखी।

Read More:‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’कार्यक्रम में PM Modi का Congress पर हमला,बोले ‘इनका एजेंडा मोदी को गाली देना है’

अबकी बार एनडीए सरकार 400 पारपीएम

हरियाणा के रेवाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 का जिक्र करते हुए कहा,मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है।मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं,2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था।उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था.अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार।

Read More:‘ये फ़सला BJP-भ्रष्टाचार के बांड का खुलासा, चुनावी बॉन्ड फैसले पर Akhilesh Yadav की प्रतिक्रिया

पीएम ने यूएई और कतर देशों के अपने दौरे का जिक्र किया

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दुबई और कतर देशों की यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि,मैं कल ही 2 देशों की यात्रा के बाद देर रात भारत आया हूं.यूएई और कतर में जिस प्रकार का आज भारत को सम्मान मिलता है, हर कोने से भारत को शुभकामनाएं मिलती हैं, वो सम्मान केवल मोदी का नहीं है,वो सम्मान हर भारतीय का है आप सबका है.10 सालों में भारत 11वें स्थान से ऊपर उठ कर 5वें स्थान की आर्थिक महाशक्ति बना ये भी आपके आशीर्वाद से हुआ है।अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में आने वाले सालों में भारत को दुनिया कि तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।

Read More:‘किसान आंदोलन को हमारा पूरा सहयोग’ सपा महासचिव Shivpal Singh Yadav का बड़ा बयान

विकसित भारत के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी-पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे.सीएम की मौजूदगी में पीएम मोदी ने जनसभा में एकत्र हुई भीड़ को संबोधित करते हुए कहा,विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है.हरियाणा तभी विकसित होगा,जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी।हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा.हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे।थोड़ी देर पहले ही मुझे 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं हरियाणा को सौंपने का अवसर मिला है.पीएम मोदी ने आगे कहा कि,प्रभु राम का आशीर्वाद ऐसा है कि,आज कल मुझे हर स्थान पर ऐसे पवित्र काम से जुड़ने का अवसर मिल जाता है, ये राम जी की कृपा है।

Read More:Farmers Protest: देर रात चली बैठक बेनतीजा,किसानों का अब ‘भारत बंद’

देश और दुनिया में मोदी की गारंटी की बहुच चर्चा है-पीएम

पीएम मोदी ने जनसभा में मोदी की गारंटी का जिक्र करते हुए बताया कि,देश और दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है.यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं.देश की इच्छा थी कि,दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया.देश की इच्छा थी कि,अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो,आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी अब जय सिया राम करने लगे हैं।

Share This Article
Exit mobile version