बंगाल में PM मोदी की हुंकार,बोले-‘ऐसा लगता है मैं पिछले जन्म में यहीं पैदा हुआ था’

Mona Jha
By Mona Jha

Narendra Modi West Bengal Malda Rally Speech : देश में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। वहीं दूसरे चरण के मतदान में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों के लिए मतदान होगा। जिस पर सभी राजनैतिक दलों की नजरें बनी है। इस बीच पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा TMC बंगाल में घोटाले करती है, जबकि भाजपा बंगाल के विकास के लिए काम कर रही है।

Read more : लोकसभा के दूसरे चुनाव का मतदान जारी,इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट..

“मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा-‘आपका इतना प्यार देखकर लगता है कि मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या अगले जन्म में मैं बंगाल में किसी मां की गोद में जन्म लूंगा, बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं, लेकिन TMC सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती, मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो TMC के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं।

मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है। जब BJP सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो TMC ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और TMC सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचती रही।

Read more : Mahadev सट्टेबाजी ऐप का STF ने किया भंडाफोड़,मास्टरमाइंड के चचेरे भाई समेत दो गिरफ्तार..

‘ममता सरकार ने राज्य में विकास को रोक दिया”

उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि- एक समय था, जब बंगाल भारत के विकास का इंजन था। फिर चाहे वो सामाजिक सुधार हो, वैज्ञानिक उपलब्धियां या फिर कोई और कीर्तिमान। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था, जिसमें बंगाल अगुवाई ना करे, लेकिन पहले लेफ्ट पार्टी और अब तृणमूल कांग्रेस ने इस राज्य की महानता को तहस-नहस कर दिया और यहां तक कि विकास की गाड़ी को ही रोक दिया। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी के शासन में बंगाल में सिर्फ एक ही चीज हुई है और वो हैं, हजारों-करोड़ों रुपये के घोटाले ममता सरकार ने राज्य में विकास को रोक दिया है। यहां सिर्फ घोटालों का राज है।

Share This Article
Exit mobile version