Telangana में गरजे PM मोदी,बोले”BRS और कांग्रेस के कुशासन को मिटा देगी भाजपा लहर”

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां पहले से तेज कर दी गई हैं.इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के जगतियाल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया.इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.पीएम मोदी ने कहा कि,13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान विकसित भारत के लिए होगा,जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा…

यहां तेलंगाना में भाजपा के लिए लगातार समर्थन बढ़ता जा रहा है…मैं पिछले 3 दिनों में दूसरी बार तेलंगाना आया हूं।पीएम मोदी ने आगे कहा,विकास आज तेलंगाना के हर इलाके में पहुंच रहा है इसलिए तेलंगाना के कोने-कोने में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है..जैसे-जैसे 13 मई की तारीख नजदीक आ रही है, वोटिंग का दिन करीब आ रहा है, तेलंगाना में भाजपा की लहर कांग्रेस और BRS का सूपड़ा साफ कर देगी,इसलिए आज पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार।

Read more : पूरी जानकारी नहीं देने पर इलेक्टोरल बॉन्ड केस में SC ने SBI को फिर लगाई फटकार

10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा-PM

पीएम मोदी ने बीआरएस और कांग्रेस पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है,जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है.दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया.तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM राज्य बना लिया है।

Read more : आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रतिबंधित दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

“मुकाबला 4 जून को हो जाएगा”

रविवार को मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,कल मुंबई में इंडी गठबंधन की रैली थी और चुनाव घोषित होने के बाद इंडी गठबंधन की पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी.उस रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया,उनका पहला ऐलान क्या है कि,उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है, मेरे लिए हर मां, बेटी शक्ति का रूप है।पीएम मोदी ने आगे कहा कि,एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं और दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं.मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि,कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।

Read more : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फिर दिखा फर्जीवाड़ा,योजना के लालच में कराई भाई-बहन की शादी

BRS और कांग्रेस के कुशासन को ‘भाजपा लहर’ मिटा देगी-पीएम

पीएम मोदी ने तेलंगाना में कई सारी विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण को लेकर बताया कि,मैंने हाल ही में तेलंगाना के विभिन्न शहरों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया…लोग देख रहे हैं कि,विकास परियोजनाएं अब राज्यों के कोनों-कोनों तक पहुंच रही हैं.बीआरएस और कांग्रेस के कुशासन को ‘भाजपा लहर’ मिटा देगी।पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को अपने निशाने पर लिया और कहा,कल शिवाजी पार्क में INDI गठबंधन ने अपना घोषणापत्र शक्ति को खत्म करने के लिए जारी किया है…मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं इस शक्ति स्वरूपा माताओं बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा,जीवन खपा दूंगा….भारत की धरती पर कोई शक्ति के विनाश की बात कर सकता है क्या?

Share This Article
Exit mobile version