Jharkhand: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी लगातार देश का दौरा कर रहे है. पीएम मोदी के दौरे के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन पहली प्राथमिकता है. इसको लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम के सौगात के रुप में देखा जा रहा है. इसी क्रम में आज पीएम मोदी झारखंड के धनबाद पहुंचे. पीएम लगभग पौने तीन घंटे तक धनबाद में रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने रोड शो भी किया.
अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत की
धनबाद पहुंचे पीएम मोदी ने सिंदरी में हर्ल कारखाने को देश को समर्पित किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने झारखंड में उन्होंने 35,700 करोड़ रुपए की अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत और ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई. “पिछले 10 सालों में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर झारखंड के लिए काम किया है. हमें 2047 से पहले अपने देश को विकसित बनाना है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है। कल ही अर्थव्यवस्था के जो आंकड़े आए हैं वो बहुत ही उत्साह भरने वाले हैं…
साल 2002 में कारखाना हुआ था बंद
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस कारखाने का आज उद्घाटन किया है, उसकी शुरुआत 2 मार्च 1951 को हुई थी। 5 सितंबर 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने सिंदरी, गोरखपुर, तालचर और रामागुंडम के खाद कारखाने को बंद करने का निर्णय लिया था. इसके बाद 31 दिसंबर 2002 को यह कारखाना बंद कर दिया गया था.