कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचे PM Modi ने विकसित भारत के लिए 24×7 for 2047 का दिया मंत्र…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Lok Sabha Elections 2024: मौजूदा समय में देशभर में चुनावी महौल बना हुआ है. वही, लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले और दूसरे चरण का मतदान भी पूरा हो चुका है. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां अब तीसरे चरण में होने वाले मतदान को मद्देनजर देश के अलग अलग राज्यों का दौरा कर रैलियों और जनसभाएं में नजर आ रहे है. इसी क्रम में भाजपा के मिशन 400 पार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बेलगावी और सिर्सि जिलें में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद अब वो राज्य के दावणगेरे जिले में पहुंचे.

Read More:रक्षा मंत्री ने क्यों कहा?”कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए….ये हमारी सरकार का संकल्प है”

यहां पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, “पूरी कांग्रेस इस कोशिश में लगी है कि 7 मई को कुछ तो ऐसा हो ताकि कम से कम एक खाता तो खुल जाए. उनके लिए इस बार दिल्ली में खाता खुलने की संभावना खत्म हो गई है. दावणगेरे का ये विशाल जनसमर्थन ये बता रहा है कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस को उसके पापों की सज़ा देकर रहेगी.”

सारे गुट हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोडने वाले है

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने जनसभा मे कहा कि, “कांग्रेस पार्टी के अलग-अलग गुटों में भीतर ही भीतर जो गृह युद्ध चल रहा है वो सड़क पर आने वाला है.सारे गुट हार का ठीकरा एक-दूसरे के सिर पर फोड़ते नज़र आएंगे.”

Read More:मैनपुरी पहुंचे अमित शाह ने कहा-“धारा 370 को मत हटाओ, वरना कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी”

चुनाव हारने के बाद क्या बयान देना है कांग्रेस इसी मे लगी है

दावणगेरे में आयोजित सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीत का दावा करते हुए कांग्रस पर कहा कि, “ये पहले जब भी हार जाते थे तो EVM को टोपी पहना देते थे. वो दिन-रात चुनाव आते ही EVM की माला जपते रहते थे, अब परसों सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा चांटा मारा है कि वे असमंजस में हैं कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सांत्वना देने के लिए क्या कहेंगे. अब पूरी कांग्रेस चुनाव हार जाए तो क्या बयान देना है, उसके ड्राफ्टिंग में लगी हुई है.”

Read More:लवली सिंह का स्वागत करेगी BJP?इस्तीफे के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया ये जवाब…

राजनीति पिछले 70 सालों में बदनाम हो चुकी थी

दावणगेरे की सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “कांग्रेस के कारनामों के कारण राजनीति पिछले 70 सालों में बदनाम हो चुकी थी. इसके बावजूद, मोदी को इतना प्यार, इतने आशीर्वाद. शायद ये मेरे अनेकों जन्मों का पुण्य है. मेरे पास आपके इस प्यार के लिए आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. मेरे पास एक ही रास्ता बचा है कि देशवासियों को सदा सर्वदा सिर झुका कर मैं प्रणाम करता रहूं.”

Read More:अरुण गोविल का “दोहरा चरित्र” वाला पोस्ट हुआ वायरल, वोटिंग खत्म होते ही मेरठ से हुए रवाना

विकसित भारत के लिए मोदी का मंत्र चौबीस घंटे काम 24×7 for 2047″

सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज एक ओर बीजेपी सरकार, देश को आगे लेकर जा रही है, दूसरी ओर कांग्रेस कर्नाटक को पीछे धकेल रही है. एक ओर मोदी का मंत्र है – विकसित भारत के लिए चौबीस घंटे काम 24×7 for 2047. दूसरी ओर कांग्रेस का वर्क कल्चर है – ब्रेक करो और ब्रेक लगाओ. कांग्रेस देश की एकता को ब्रेक कर रही है और डेवलपमेंट के कामों पर ब्रेक लगा रही है.

Read More:पूर्व PM के सांसद पोते पर यौन शोषण का आरोप,NDA में शामिल JDS सांसद देश छोड़कर फरार

Share This Article
Exit mobile version