Aligarh में जनसभा करने पहुंचे PM Modi, बोले-“आपकी कमाई पर है कांग्रेस और INDI गठबंधन की नजर”

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024:देश में इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान हो चुके है और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने वाला है. जिसमें यूपी की 8 सीटे भी शामिल है. इसी को मद्देनजर आज पीएम मोदी अलीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से अनूप वाल्मीकि के समर्थन में नुमाइश ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

Read More:चुनाव से पहले तमाम राजनैतिक दलों को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस, सपा समेत कई पार्टियों के नेता हुए बीजेपी में शामिल….

अलीगढ़ की जनसभा में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने कहा कि, पहले चरण के किसी भी सीट पर विपक्षियों का खाता भी नहीं खुलेगा. राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी स्वयं आए थे, जिसका अब सत्र भी शुरू हो गया है. जिन सपा, बसपा, कांग्रेस के लोगों ने विकास से वंचित रखा, चुनाव के माध्यम से उनकी किस्मत पर अलीगढ़ का ताला लगाकर पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएं.

शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही”

अलीगढ़ की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, “पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस की परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए और आप लोगों ने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही.”

Read More:कन्नौज से अखिलेश ने भतीजे तेज प्रताप को दिया टिकट,बलिया से किस पर जताया भरोसा?

आपके एक-एक वोट का बहुत महत्व है

अलीगढ़ की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि,”आपके एक-एक वोट का बहुत महत्व है. पहले आए दिन बॉर्डर पर बमबारी होती थी. आज ये सब बंद हो गया. पहले आए दिन आतंकी बम फोड़ते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे. अब सीरियल बम धमाकों पर भी फुल स्टॉप लग गया है.”

Read More:रांची की न्याय रैली में चली कुर्सियां तो भाजपा नेता ने किया नामकरण…कहा,’ये है झगड़ालू गठबंधन’

भ्रष्ट पार्टियों ने कभी आपके परेशानियों की परवाह नहीं की

विपक्षी दलों पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि,”कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसी भ्रष्ट पार्टियों ने कभी आपके परेशानियों की परवाह नहीं की. गरीब को पैसे देकर भी कभी पूरा राशन नहीं मिलता था, बिचौलिए ही लूट लेते थे. आज अलीगढ़ और हाथरस के लाखों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है.”

Read More:दूसरे चरण के मतदान में इन हस्तियों की साख दांव पर,13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

सीएम योगी के बुलडोजर की भी की बात

अलीगढ़ की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि, “जो लोग योगी आदित्यनाथ की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते हैं उनकी मैं आंखें खोलना चाहता हूं, उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ उससे ज्यादा अकेले योगी आदित्यनाथ के कालखंड में हुआ है. योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास को नई ऊंचाइयों तक लेकर गई है.”

Read More:HC ने केजरीवाल की जमानत याचिका को किया खारिज,75 हजार का ठोका जुर्माना

कांग्रेस और INDI गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर सीधा हमला करते हुए कहा कि, “कांग्रेस और INDI गठबंधन के एक खतरनाक इरादे से मैं आज देश, अलीगढ़ के लोगों को आगाह कर रहा हूं. कांग्रेस और INDI गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है, कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है उसकी जांच कराएंगे. हमारी माताओं-बहनों के पास जो सोना है, वो ‘स्त्री धन’ है, इसे पवित्र माना जाता है, कानून भी इसकी रक्षा करता है. अब इन लोगों की नजर महिलाओं के ‘मंगलसूत्र’ पर है, इनका इरादा माताओं-बहनों का सोना चुराने का है. ये माओवादी सोच है, ये वामपंथियों की सोच है. ऐसा करके वे पहले ही कई देशों को बर्बाद कर चुके हैं.”

Read More:12वीं के बाद ‘बैचलर ऑफ लॉ’ की 3 साल में डिग्री देने से इनकार,SC में दायर याचिका CJI ने की खारिज

Share This Article
Exit mobile version