PM Modi: RuPay कार्ड से भुगतान की शुरुआत, UPI से भी जुड़ेंगे दोनों देश-पीएम मोदी!

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

पीएम मोदी ने (PM Modi)कुछ दिनों पहले मालदीव में RuPay कार्ड लॉन्च किया था जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि,भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं।भारत-मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है। हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और सागर विजन में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है।हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

Read More:Air India Express: 737 विमान इस्तेमाल करने वाले एयरलाइनों को चेताया, सुरक्षा का आकलन करने के निर्देश!

आने वाले समय में UPI के जरिये जुड़ेंगे भारत और मालदीव

मालदीव में RuPay कार्ड से भुगतान की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इस तरह के पहले लेनदेन के गवाह बने। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि,कुछ दिन पहले मालदीव में RuPay कार्ड लॉन्च किया गया। आने वाले समय में भारत और मालदीव UPI के जरिए जुड़ जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि,दोनों देशों ने मालदीव में हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। भारत ने उसके सहयोग से निर्मित 700 से अधिक सामाजिक आवास इकाइयां भी मालदीव को सौंपीं। इसके साथ भारत और मालदीव के बीच कई अहम समझौते हुए। सभी फैसले शिलान्यास और उद्घाटन पीएम मोदी और मोइज्जू की हैदराबाद हाउस में बैठक के बाद लिए गए।

Read More:West Bengal: बीरभूम की कोयला खदान में जोरदार विस्फोट; 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घायल

‘स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर करें काम’

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि,भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं। भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है। हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और सागर विजन में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है। हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।भारत-मालदीव ने अड्डे में भारतीय वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु में मालदीव वाणिज्य दूतावास खोलने पर चर्चा की। इसके अलावा एकथा हार्बर प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। इंडियन ओसियन रीजन में स्थिरता और समृद्धि के लिए हम मिलकर काम करेंगे। कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में फाउंडिंग मेंबर के रूप में जुड़ने के लिए मालदीव का स्वागत है।

Read More:Deoria Police Encounter: छात्राओं से छेड़खानी करने वाले शोहदों का एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

भारत के साथ व्यापार करने के लिए उत्साहित-मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू (Muizzu) ने कहा कि,सरकारी बॉण्ड को आगे बढ़ाने तथा मुद्रा की अदला-बदली के समझौते पर हस्ताक्षर समेत उदारतापूर्वक की गई सहायता के लिए भारत का आभार जताता हूं। मालदीव में भारतीय निवेश बढ़ाने के लिए भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने के लिए उत्साहित हूं।मालदीव के लिए भारत सबसे बड़ा पर्यटन का स्रोत है और अधिक भारतीय पर्यटकों का स्वागत करने की उम्मीद है।

Share This Article
Exit mobile version