PM मोदी आज काशी दौरे पर, 6611 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
pm modi varanasi visit

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे. इस दौरान वह स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन, रोजगार, आवास और विमानन से जुड़ी 6611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव भी शामिल है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Read More: Karwa Chauth 2024: आज देशभर में मनाया जा रहा करवा चौथ का पर्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्रों की जानें पूरी जानकारी

आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण

आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण

बताते चले कि पीएम मोदी (Narendra Modi) का आगमन दोपहर डेढ़ बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर होगा. इसके बाद वह सबसे पहले हरिहरपुर स्थित नवनिर्मित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय जाएंगे. इस चिकित्सालय का निर्माण 90 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है और इसका लोकार्पण कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती की उपस्थिति में किया जाएगा. प्रधानमंत्री वहां मौजूद विशिष्ट लोगों से भी संवाद करेंगे.

Read More: UP by Election: मिल्कीपुर उपचुनाव पर छिड़ी बहस! सपा ने भेजी वकीलों की बड़ी फौज…बाबा गोरखनाथ ने कहा, चुनाव से डर गई सपा

सिगरा स्टेडियम में जनसभा और 23 परियोजनाओं का शिलान्यास

सिगरा स्टेडियम में जनसभा और 23 परियोजनाओं का शिलान्यास

इसके बाद पीएम मोदी (Narendra Modi) दोपहर तीन बजे सिगरा स्टेडियम (Sigra Stadium) के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां वह दो घंटे के कार्यक्रम में 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 14 परियोजनाएं वाराणसी से संबंधित हैं, जिनमें सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास समेत कुल 380.13 करोड़ रुपये की लागत से तैयार परियोजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अकादमिक ब्लॉक और गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण की नींव रखेंगे.

मुफ्त भोजन वितरण की योजना का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी (Narendra Modi) सिगरा स्टेडियम से ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद (Shri Kashi Vishwanath Temple Trust Council) की नई योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके तहत संस्कृत विद्यालयों के बच्चों और विभिन्न अस्पतालों में तीमारदारों को दोपहर का मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. शुभारंभ के दिन तीन हजार लोगों तक भोजन पहुंचेगा, और नियमित तौर पर पांच हजार लोगों तक भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

Read More: जानिए कौन है विकास यादव? जिसके ऊपर America ने लगाया गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप….

अन्य राज्यों के एयरपोर्ट परियोजनाओं का शिलान्यास

अन्य राज्यों के एयरपोर्ट परियोजनाओं का शिलान्यास

पीएम मोदी (Narendra Modi) काशी से ही मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एयरपोर्ट और उत्तर प्रदेश के सरसावा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवनों का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा, वाराणसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन समेत आगरा, बिहार के दरभंगा और बंगाल के सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर बनने जा रहे सिविल इन्क्लेव की नींव रखी जाएगी.

पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे

पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे

वाराणसी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी शाम छह बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरे में वाराणसी और देशभर के विभिन्न हिस्सों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत होगी, जो विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम होगा.

Read More: Jharkhand Election 2024: NDA ने की सीट बंटवारे की घोषणा, BJP 68, AJSU 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Share This Article
Exit mobile version