पूर्व की UPA सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी बोले,उन्हें’आपके विकास की फिक्र नहीं थी’

Mona Jha
By Mona Jha

PM Modi IN Tamil Nadu : आगामी लोकसभा चुनाव होने में बेहद कम ही वक्त बचा है ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं,कांग्रेस पार्टी एक तरफ जहां चुनाव से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है तो वहीं भाजपा की ओर से भी कई राज्यों में चुनाव से पहले पीएम मोदी की ओर से कई सारी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है, इस बीच PM मोदी तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर है।

इस दौरान उन्होनें पारंपरिक पोशाक धोती और शर्ट पहन कर मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। इसके अलावा थूथुकुडी में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसके बाद उन्होनें थूथुकुडी में हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को हरी झंडी दिखाई।

Read more : जालौन में ओवरलोडिंग पर नहीं लग रहा विराम..

UPA सरकार पर लगाया आरोप

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने UPA सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- , “मुझे तमिलनाडु और देश की जनता को एक सत्य बताना जरूरी है, सत्य कड़वा होता है। मैं सीधा आरोप UPA सरकार पर लगाना चाहता हूं। यह परियोजनाएं जो मैं आज लेकर आया हूं वह दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं वे लोग तब दिल्ली में बैठे थे, सरकार और यह विभाग चलाते थे लेकिन उन्हें आपको विकास की फिक्र नहीं थी..”

Read more : Himachal Pradesh में संकट में कांग्रेस की सरकार,मंत्री ने दिया इस्तीफा

“भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन फेरी को लॉन्च किया”

इस दौरान PM मोदी ने जनसभा को संबोधित किया उन्होनें कहा,- “आज तमिलनाडु थूथुकुडी में प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है। कई परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया जा रहा है। यह परियोजनाएं विकसित भारत के रोडमैप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इन परियोजनाओं में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना भी देखने को मिलेगी।”इसके बाद उन्होनें ये भी कहा कि-“आज भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन फेरी को लॉन्च किया गया है। यह फेरी जल्द ही काशी में गंगा नदी में चलेगी, यह एक तरह से तमिलनाडु के लोगों का काशी के लोगों को बहुत बड़ा उपहार है।”

Read more : हिमाचल में सियासी हलचल!सुक्खू सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिया पद से इस्तीफा

“देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित 75 लाइटहाउस में विकसित की गई “

उन्होनें आगे कहा, “मैंने एक बार मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि देश के प्रमुख लाइटहाउस को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। आज मुझे देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित 75 लाइटहाउस में विकसित की गई पर्यटन सुविधाओं को देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है…यह नया भारत है।”जलमार्ग और समुद्री क्षेत्र को दशकों तक हमारे देश में उपेक्षा के साथ देखा गया लेकिन यही उपेक्षित क्षेत्र आज विकसित भारत की बुनियाद बन रहे हैं। तमिलनाडु और दक्षिण भारत को इसका सबसे बड़ा लाभ मिल रहा है…”

Share This Article
Exit mobile version