मुंगेर में विपक्ष पर बरसे PM मोदी बोले-‘कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के अररिया के बाद मुंगेर में एक जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान जनसभा में पीएम मोदी के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे जहां पीएम मोदी के संबोधन से पहले सीएम नीतिश कुमार ने बिहार में अपनी सरकार के कार्यकाल में किए गए कामों को गिनाते हुए कहा,मुंगेर जिले में बहुत काम हुआ है….यहां पर शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क और बिजली-पानी का खूब सारा काम हुआ है,यहां से ललन सिंह उम्मीदवार हैं जबकि जाति के आधार पर वोट के चक्कर में आरजेडी ने कुमारी अनीता को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Read More: NOTA के पक्ष में ज्यादा वोट पड़ने पर दोबारा हो चुनाव की याचिका पर SC ने आयोग से मांगा जवाब

CM नीतीश ने परिवारवाद पर लालू को घेरा

सीएम नीतीश कुमार ने कहा,जाति के आधार पर लोगों को वोट नहीं देना चाहिए,काम के आधार पर वोट देना चाहिए.उन्होंने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा,हमने अपने परिवार को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया और कुछ लोग हैं कि,अपने परिवार के लिए सब कुछ करते रहते हैं।मुंगेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि,मुंगेर की ये धरती,स्वाभिमान की धरती है,विरासत की धरती है.इस क्षेत्र ने विरासत की समृद्धि का वो दौर देखा है जिसकी कल्पना तक मुश्किल हो जाती है.आज एनडीए सरकार भारत की वही समृद्धि लौटाने का प्रयास कर रही है और इस समय दुनिया भी जानती है कि,ये समय भारत का समय है।

Read More: कांग्रेस प्रत्याशी रहे Nilesh Kumbhani को पार्टी ने 6 साल के लिए किया सस्पेंड

आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है-PM

पीएम मोदी ने कहा,दुनिया को भी लगता है जितनी मजबूत सरकार भारत के लोग बनाएंगे दुनिया को भी उतनी ही मजबूती मिलेगी.10 साल में भारत की साख बढ़ी है,आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.पीएम मोदी ने कहा,दुनिया के हर देश में आज भारत के लोगों का गौरव बढ़ रहा है,भारत का सम्मान बढ़ा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,लालटेन वाले अंधकार युग में जो जंगलराज चलता था उसको मुंगेर में सबसे अधिक सहा है.पहले हर कोई यहां से पलायन के बारे में सोचता था लेकिन जेडीयू और बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने लालटेन के उस अंधकार युग से बिहार को बाहर निकाला है।

विरासत टैक्स को लेकर कांग्रेस पर बरसे पीएम

पीएम मोदी ने कहा,अब जब भारत विकसित हो रहा है तो बिहार के तेज विकास का यही समय है.आज बिहार में लड़ाई एनडीए के संतुष्टिकरण मॉडल और इंडी गठबंधन के तुष्टिकरण मॉडल के बीच है.कांग्रेस के शहजादे ने कहा है…देशभर में हर परिवार की कमाई का प्रॉपर्टी का सर्वे करेंगे.भ्रष्टाचार करके लोगों को तबाह करने वाली कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर पड़ गई है.कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वे कराकर आप पर विरासत टैक्स लगाएगी यानी अब आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे.कांग्रेस सत्ता में आई तो वो आपकी संपत्ति को आधे से अधिक हड़प लेगी।

“कांग्रेस की लूट,जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,कांग्रेस विरासत टैक्स लगाकर आपसे लूटी गई संपत्ति को अपने खास वोट बैंक को बांट देगी.आज पूरा देश, नौजवान, बुजुर्ग मां-बाप चिंतित हैं इसलिए एक स्वर से पूरा देश कह रहा है….कांग्रेस की लूट,जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी.INDI गठबंधन की दूसरी योजना तो और भी खतरनाक है और भारत के संविधान की भावना के विरुद्ध है.कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहते हैं.कांग्रेस ने कर्नाटक में एक मॉडल बनाया है,उन्होंने कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के लोगों को ओबीसी वर्ग में शामिल कर दिया….ओबीसी को संविधान ने जो 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है उसमें से आरक्षण को काटकर मुस्लिमों को दे दिया.अब यही काम कांग्रेस पूरे देश में करना चाहती है।

Read More: ‘कुछ लोगों के सपने चकानचूर हो गए’EVM-VVPAT पर SC के फैसले के बाद PM मोदी का विपक्ष पर वार

Share This Article
Exit mobile version