Sandeshkhali मामले पर ममता सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Sandeshkhali: आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां और जनसभाएं कर जनता को संबोधित कर रहे हैं.इसी कड़ी में पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर आरामबाग पहुंचे जहां उन्होंने राज्य के लोगों के लिए कई सारी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.पीएम मोदी ने इस दौरान 7 हजार 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

Read More: Rameshwaram Cafe में हुआ धमाका,कई लोग घायल

21वीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा-पीएम

पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा है अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी संदेशखाली भी जा सकते हैं और वहां पीड़ित महिलाओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.आरामबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,21वीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है.हम सभी ने मिलकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य तय किया है,देश का गरीब, किसान, महिला और युवा, ये देश की प्राथमिकता है।हमने निरंतर गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं,जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है.पिछले 10 वर्षो में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.ये दिखाता है कि,हमारी सरकार की दिशा,नीतियां,निर्णय सही है और उसका मूल कारण निर्णय सही है।

500 सालों बाद अपने भव्य मंदिर में विराजे प्रभु श्री राम-पीएम

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अयोध्या के राम मंदिर में विराजे भगवान रामलला का जिक्र किया और कहा कि,आज स्वतंत्र भारत में देश की समृद्धि और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर फिर से पूरे गौरव से नई ऊंचाई प्राप्त कर रही है.ये हम सभी का सौभाग्य है कि,5 सदियों के इंतजार के बाद, 500 सालों के बाद प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं।प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,हमारा प्रयास है पश्चिम बंगाल में रेलवे का आधुनिकीकरण उसी रफ्तार से हो,जैसे देश के दूसरे हिस्सों में हो रहा है.भारत ने दुनिया को दिखाया कि,पर्यावरण के साथ तालमेल बिठाकर विकास कैसे किया जा सकता है.हल्दिया से बरौनी तक 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी क्रूड ऑयल की पाइप लाइन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

संदेशखाली पर आंख,कान,मुंह सब बंद करके बैठे हैं इंडी गठबंधन के नेता-पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि,संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी.जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला?मुख्यमंत्री दीदी ने, बंगाल सरकार ने टीएमसी के नेता को बचाने के लिए जो भी कर सकते थे पूरी शक्ति लगा दी.टीएमसी के राज में टीएमसी का ये अपराधी नेता करीब-करीब 2 महीने तक फरार रहा….कोई तो होगा ना जो उनके बचाता होगा।ममता सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने संदेशखाली की महिला पीड़ितों का दर्द समझते हुए कहा कि,आज बंगाल की जनता यहां की मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है कि,क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा अहम हो गया है?.मुझे सबसे ज्यादा हैरानी INDI गठबंधन के बाकी नेताओं को देखकर होती है.INDI गठबंधन के बड़े-बड़े नेता संदेशखाली पर आंख,कान,मुंह सब बंद करके बैठे हैं।

जिसने गरीब को लूटा है,उसको लौटाना ही पड़ेगा-पीएम

कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लिए भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देना…यही एक काम बचा है, यही उनके लिए सबसे बड़ा काम है। TMC ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया है।मेरी गारंटी है…मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि,लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है…मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है…जिसने गरीब को लूटा है,उसको लौटाना ही पड़ेगा।

Read More: वाराणसी पहुंची मिसेज यूनिवर्स USA Meenu Gupta, पीएम मोदी के विकास कार्यों की सराहना की

Share This Article
Exit mobile version