Lok Sabha Election News 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज कर्नाटक में ताबड़तोड़ 4 रैलियां हैं जहां उन्होंने सबसे पहले कर्नाटक के बेलगावी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर जमकर निशाना साधा और कहा कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि,भारत के राजा,महाराजा अत्याचारी थे,वे गरीबों की जमीन छीन लेते थे.पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवाजी महाराज,रानी चिनम्मा का अपमान किया है…कांग्रेस के शहजादे का बयान सोच-समझकर वोट बैंक की राजनीति करने के लिए,तुष्टीकरण के लिए दिया गया बयान है।
Read more : सुनीता केजरीवाल ने संभाली पार्टी की बागडोर, रोड शो में बोली-“मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया”
बेलगावी में पीएम मोदी ने की जनसभा
पीएम मोदी ने बेलगावी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,भारत जब मजबूत होता है तो हर भारतीय खुश होता है लेकिन कांग्रेस देशहित से इतना दूर हो चुकी है कि उसे देश की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती…भारत की हर सफलता पर उन्हें शर्म आने लगी है,उन्होंने ईवीएम के बहाने पूरी दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश की है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा,पिछले 10 वर्षों में भाजपा, एनडीए सरकार ने देश के नागरिकों की इज़ ऑफ लिविंग के लिए बहुत काम किया है.इसका बड़ा उदाहरण भारतीय न्याय संहिता है,कांग्रेस मानसिक रूप से अंग्रेजों की गुलामी में ही जी रही थी..अब भारत में न्याय संहिता में दंड को नहीं बल्कि न्याय देने को प्राथमिकता दी गई है।
Read more : ‘कांग्रेस ने देशविरोधी एजेंडा चलाना शुरू कर दिया’महाराष्ट्र से पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
देश की जनता के आंखों में धूल क्यों झोंक रही कांग्रेस-PM
हाल ही में कर्नाटक के हुबली में कॉलेज कैंपस में कांग्रेस नेता की बेटी की हत्या पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर घेरा उन्होंने कहा,हुबली कॉलेज कैंपस में जो हुआ उसने देश में भूचाल ला दिया है,उस बेटी का परिवार एक्शन की मांग करता रहा लेकिन कांग्रेस की सरकार तुष्टीकरण के दबाव को ही प्राथमिकता देती है….उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कीमत नहीं है, उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता है.बेंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ तो भी गंभीरता नहीं आई,
उन्होंने यहां तक कह दिया कि गैस का सिलेंडर फटा होगा… कांग्रेस देश की जनता के आंखों में धूल क्यों झोंक रही है?पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस के शहजादे को राजा, महाराजाओं का योगदान याद नहीं आता…वोट बैंक के लिए वे राजा,महाराजा के खिलाफ बोलते हैं लेकिन नवाबों, बादशाहों, सुल्तानों के खिलाफ उनमें एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है.कांग्रेस की तुष्टीकरण की मानसिकता अब खुलकर देश के सामने आ रही है।