PM मोदी अब नहीं कह रहे ‘जय श्री राम’ संजय सिंह ने BJPपर बोला हमला

Mona Jha
By Mona Jha

Sanjay Singh Attack On PM Modi: आप नेता संजय सिंह अपने परिवार के साथ भगवान राम के दर्शन के लिए आयोध्या गए । उन्होंने मंगलवार को अपने परिवार के साथ रामलला का दर्शन किये। इसके बाद संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वीर भी साझा की। वहीं इस फोटो में संजय सिंह अपने परिवार के साथ नजर आ रहे है साथ ही उन्होंने एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि,आज परिवार के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान श्री राम से समस्त देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

Read more:भूकंप से कांपी Maharashtra की धरती,4.5 मापी गई तीव्रता…

देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की- संजय सिंह

वहीं दर्शन के बाद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान आप नेता ने कहा भगवान राम से भारत माता और 144 करोड़ लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रभु श्री राम का पूरा जीवन ये बताता है कि शबरी के झूठे बेर खाने वाले और वानर सेना के साथ लंका जाकर रावण का अहंकार तोड़ने वाले भगवान राम के आदर्शों पर अगर हम एक कदम भी चल सके तो हमारा जीवन सफल होगा।

भगवान श्री राम से यही कामना करता हूं कि भारत माता हमेशा खुशहाल रहे, इस देश के लोग हमेशा खुश रहे।आज परिवार के साथ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान श्री राम से समस्त देशवासियों की ख़ुशहाली के लिए प्रार्थना की।

Read more: एक्टिव हुआ मानसून ,इन राज्यों में जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट…

BJP और पीएम मोदी पर जमकर बोला हमला

इससे पहले संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या में बीजेपी को मिली हार के बाद पीएम मोदी ने ‘जय श्री राम’ बोलना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंसक विचारधारा की पार्टी है।यह एक बार नहीं बल्कि एक लाख बार कहा गया है।पीएम मोदी हिंसक विचारधारा को बढ़ाने का काम करते हैं। यह एक नहीं एक करोड़ बार बोला जाएगा। इतना ही नहीं आप नेता ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी हिन्दू धर्म और हिंदू समाज को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले अब ‘जय श्री राम’ नहीं ‘जय जगन्नाथ’ बोल रहे हैं।

Read more:7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी..

“जहां से गुजरे ‘श्री राम’ वहीं हारी बीजेपी”

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि अभी तक बीजेपी और पीएम मोदी सीख नहीं पाएं इसलिए अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, श्रावस्ती, कौशांबी, चित्रकूट, रामपुर, सीतापुर और नासिक लोकसभा सीटें हारें।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सारी जगह जो धर्म से जुड़ी है साथ ही जहां से राम गुजरे हैं, वहां भगवान श्री राम ने बीजेपी की नियत पहचान ली और इनको हरा दिया।

Share This Article
Exit mobile version