Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक खुद को मजबूत करने में जुटी भाजपा का मिशन दक्षिण लगातार जारी है.मिशन दक्षिण को मजबूत करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मोर्चा संभाला है.इसी कड़ी में पीएम मोदी इन दिनों 5 दिन के अपने दक्षिण भारत के दौरे पर हैं.केरल में एक रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पहुंचे.जहां उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।
सभा में पीएम मोदी ने चुनावी नारे का इस्तेमाल करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि,तमिलनाडु कह रहा अबकी बार 400 पार….आज हमारा पूरा देश तमिलनाडु में भाजपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन और प्यार को देख रहा है,लोग भाजपा को लेकर उत्साहित हैं और यही बात इंडिया गठबंधन को परेशान कर रही है.पीएम मोदी ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि,’एनडीए को जो समर्थन मिल रहा है उसने द्रमुक की नींद उड़ा दी है.तमिलनाडु ये तय कर चुका है कि,19 अप्रैल को एक-एक वोट BJP को जाएगा, NDA को जाएगा।
read more: ‘हनुमान चालीसा’ और ‘अजान’ विवाद में BJP सांसद की गिरफ्तारी,इलाके में धारा 144 लागू
DMK सरकार की नींद उड़ गई है-PM
सार्वजनिक सभा को संबोधित करेत हुए पीएम मोदी ने कहा कि,तमिलनाडु में भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन पूरा देश देख रहा है.NDA और मोदी को ये जो जनसमर्थन मिल रहा है, इसने DMK सरकार की नींद उड़ा दी है और अब तमिलनाडु ये तय कर चुका है,19 अप्रैल को एक-एक वोट BJP और NDA को जाएगा।
हिंदू धर्म को बनाते हैं निशाना-PM
पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा,इंडिया गठबंधन वाले लोग बार-बार जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं.हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा होता है.आप देखिए और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।
“BJP ने तमिलनाडु की महिलाओं को किया लाभान्वित”
पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि,हमारी सरकार तमिलनाडु के विकास और समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.निःशुल्क चिकित्सा उपचार से लेकर घरों में नल के पानी के कनेक्शन प्रदान करने तक, निःशुल्क राशन सुविधाओं से लेकर मुद्रा योजना के माध्यम से तमिलनाडु की महिलाओं को लाभान्वित किया गया.आज नारी शक्ति मोदी के साथ उनका सुरक्षा कवच बनकर खड़ा है।
read more: Shaadi.com पर फर्जी ID बनाकर वैश्य समाज से ठगी करने वाले को यूपी STF ने किया अरेस्ट