PM Modi ने दुनिया की सबसे लंबी ‘सेला टनल’ सुरंग का किया उद्घाटन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi Arunachal Visit: पीएम मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया है. इसके अलावा उन्होंने कई विरास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. ईटानगर पहुंचे पीएम मोदी का सीएम पेमा खांडू ने उपहार देकर स्वागत किया. ‘विकसित भारत, विकसित नॉर्थईस्‍ट’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि पूरे पूर्वोत्‍तर में चार गुणा तेजी से विकास कार्य चल रहा है. पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है. आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ एक साथ हिस्सेदार बनने का अवसर मिला है.

Read More: Congress नेता मनीष खंडूरी ने दिया इस्तीफा,BJP में शामिल होने की अटकलें..

पीएम मोदी ने देश के विकास कार्यों का किया जिक्र

देश में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा है. दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया के साथ भारत के ट्रेड, टूरिज्म और दूसरे रिश्तों की एक मजबूत कड़ी हमारा नार्थ ईस्ट बनने जा रहा है. आज यहां एक साथ 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है. आज अरुणाचल प्रदेश के 35 हजार गरीब परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं. अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के हजारों परिवारों को नल कनेक्शन मिले हैं, नॉर्थ ईस्ट के अलग-अलग राज्यों में कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है.”

एलएसी तक पहुंचने का यह एक मात्र रास्ता

आज पीएम मोदी ने जिस सेला टनल का उद्घाटन किया है, वह सेला टनल दुनिया के सबसे ऊंचाई (13000 फीट) पर बनी सबसे लंबी सुरंग है. यह डबल लेन वाली यह ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा. एलएसी तक पहुंचने का यह एक मात्र रास्ता है.पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने विशेष तौर पर ‘मिशन पाम ऑयल’ की शुरुआत की थी। आज इसी मिशन के तहत पहली ऑयल मिल का लोकार्पण हुआ है। ये मिशन भारत को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर तो बनाएगा ही साथ ही यहां के किसानों की भी आय बढ़ेगी।

Read More: MP के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म Article 370 को किया टैक्स फ्री

Share This Article
Exit mobile version