Abu Dhabi में पहले हिंदू मंदिर का PM Modi ने किया उद्घाटन,1500 से अधिक मंदिरों में एक साथ हुई आरती

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Abu Dhabi Mandir: पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय यात्रा पर है. आज उन्होंने राधानी अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इससे पहले बीते दिन उन्होंने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. बता दे कि पीएम बनने के बाद पीएम मोदी का ये यूएई का 7वां दौरा है. सबसे पहले साल 2015 में पीएम मोदी यहां पर गए थे.

read more: Lulu Mall में पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

मंदिर के 7 शिखरों का खास महत्व..

बता दे कि अबू धाबी में ये पहला हिंदू मंदिर है. इसकी खासियत ये है कि ये मंदिर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भी काफी बड़ा है. इस मंदिर के सात शिखर हैं जो सात अमीरातों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन शिखरों पर अलग अलग देवताओं से जुड़ी कहानियों और प्रतीकों को दर्शाया गया है. जो दिखने में काफी सुंदर व आकर्षित है. 7 अंक का भी एक खास महत्व है. UAE 7 अमीरात यानी 7 रियासतों से मिलकर बना है, भारत और UAE की संस्कृतियों का संगम दिखाने के लिए मंदिर में 7 मीनारें बनाई गई हैं.

700 करोड़ रुपये की लागत से बना मंदिर

अबू धाबी में बने बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर को करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस मंदिर के दोनों तरफ गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियों का जल बर रहा है. जिसको बड़े कंटेनर से ले जाया गया है. आज पीएम मोदी ने इस मंदिर का उद्घाटन किया है, जिसके बाद विश्व में बने बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के 1500 से अधिक मंदिरों में एकसाथ आरती हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर में बीएपीएस आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज के पैर छुए.

read more: कृषि निर्यात के बढ़ावा के लिए 29 करोड़ से बनेगा Sardar Vallabhbhai Patel निर्यात सुविधा केंद्र

Share This Article
Exit mobile version