प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-Morh टनल का उद्घाटन किया इस मौके पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय संड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहें।Z-Morh टनल 6.5 किमी लंबी है जो समुद्र तल से 8 हजार 652 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।टनल की खासियत है जिसका जम्मू-कश्मीर के मौसम का कोई असर नहीं होगा जहां 12 महीने यातायात सुगम रहेगा।इस टनल के उद्घाटन से जम्मू-कश्मीर की कनेक्टिविटी को पहले से अधिक बढ़ावा मिलेगा।
Read More:Jammu Kashmir: मेंढर के पास सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, कई घायल
Z-Morh टनल का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Z-Morh टनल परियोजना का निर्माण 2700 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है टनल के उद्घाटन से जम्मू-कश्मीर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा 8 हजार 652 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह टनल लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों Z-Morh टनल के उद्घाटन मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,इस टनल का यहां के लोगों को बहुत समय से इंतजार था टनल की वजह से अब लोगों को सर्दियों में सोनमर्ग को छोड़कर निचले इलाकों में आने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Read More:Jammu Kashmir News:सुरक्षाबलों ने कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 5 आतंकवादी ढेर
उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ

उमर अब्दुल्ला ने कहा,साल के 12 महीने यहां पर्यटन होगा एक विंटर टूरिज्म की डेस्टिनेशन पर हम सोनमर्ग को इस टनल के माध्यम से विकसित कर पाएंगे।केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,विकसित भारत बनाने के लिए मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,हमें हमारे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना होगा।पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार ये चार चीजें जब तक विकसित नहीं होंगी तब तक उद्योग, पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा नहीं मिल सकता। इसलिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के साथ जम्मू-कश्मीर को भी सुखी, समृद्ध बने, संपन्न और विकसित बनाने का संकल्प लेकर यह संरचनात्मक विकास की जिम्मेदारी हमें सौंपी है।
Read More:Kulgam में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़…5 आतंकी ढेर, 2 जवान हुए घायल
राहुल गांधी ने रखी थी 2012 में आधारशिला

केंद्रीय मंत्री ने कहा,जहां मार्ग अच्छे होते हैं वहां वो देश सुखी, समृद्ध और संपन्न बनता है। प्रधानमंत्री ने जो मिशन रखा है कि,जम्मू कश्मीर को सुखी, संपन्न और समृद्ध बनाने के लिए यहां उद्योग और व्यवसाय आने चाहिए।इसी भाव से इस इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का प्रयास हम कर रहे हैं।आपको यहां बता दें कि,जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-Morh टनल की आधारशिला राहुल गांधी ने साल 2012 में रखी थी जो कि,सोनमर्ग-श्रीनगर मार्ग पर स्थित है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसका उद्घाटन किया जिसको देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है जिले के अलग-अलग मार्गों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है।