Bhubaneswar: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन किया।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद रहें।प्रधानमंत्री मोदी के कॉन्क्लेव को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी का स्वागत किया उन्होंने कहा कि,पिछले 7 महीनों में पीएम मोदी का ओडिशा का यह 5वां दौरा है आप हमेशा राज्य के लिए सौगात लेकर आते हैं इस बार भी आप इतनी बड़ी सौगात राज्य के लिए लेकर आए हैं।
Read More: Ayodhya में जल्द होगा 5 स्टार ताज होटल, IHCL ने मुख्य सचिव के साथ समझौते पर किया हस्ताक्षर
भुवनेश्वर में ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन

सीएम माझी ने कहा,कुछ ही महीनों में ओडिशा की विकास की दिशा और दशा बदल जाएगी 7 महीने पहले आपने पूर्वोदय की जो नींव रखी थी आज उस पर एक मजबूत ढांचे का निर्माण होने जा रहा है।आपको यहां बता दें कि,ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 के उद्घाटन मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहें।इस मौके पर वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल,आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने ओडिशा के लोगों को दी बधाई
कार्यक्रम को संबोझित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,ओडिशा में यह अब तक की सबसे बड़ी बिजनेस समिट है जहां पहले के मुकाबले इस बार 5-6 गुना ज्यादा निवेशक इसमें हिस्सा ले रहे हैं इसके लिए मैं ओडिशा सरकार और ओडिशा के लोगों को बधाई देता हूं।पीएम मोदी ने कहा,मैं पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानता हूं और ओडिशा की इसमें एक बड़ी भूमिका है।इतिहास साक्षी है कि,जब ग्लोबल ग्रोथ में भारत की एक बड़ी हिस्सेदारी थी तब पूर्वी भारत का एक बड़ा योगदान था।
भारत की अर्थव्यवस्था के दो बड़े स्तंभ हैं-पीएम

पीएम मोदी ने कहा,पूर्वी भारत में देश के बड़े इंडस्ट्रियल हब थे,पोर्ट थे,ट्रेड हब थे।ओडिशा की इसमें बड़ी हिस्सेदारी भी थी ओडिशा साउथ ईस्ट एशिया में होने वाले ट्रेड का प्रमुख केंद्र हुआ करता था।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,भारत की अर्थव्यवस्था के दो बड़े स्तंभ हैं।हमारा इनोवेटिव सर्विस सेक्टर और भारत के क्वालिटी प्रोडक्ट्स देश की तेज प्रगति केवल कच्चा माल के निर्यात से संभव नहीं है इसलिए हम पूरे इको सिस्टम को बदल रहे हैं नए विजन के साथ काम कर रहे हैं।
बड़े उद्योगपतियों से MSMEs को सहायता करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा,सरकार के प्रयासों के बीच मेरा आपसे कुछ आग्रह भी है तेजी से बदलती दुनिया में आप ग्लोबल सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों को देख रहे हैं।जहां भारत बिखरी हुई सप्लाई चेन और आयात आधारित सप्लाई चेन पर ज्यादा भरोसा नहीं कर सकता।हमें भारत में भी एक सशक्त सप्लाई चेन बनानी है जिस पर वैश्विक उतार चढ़ाव का कम से कम असर पड़े।पीएम ने कहा,ये सरकार के साथ-साथ इंडस्ट्री का भी बहुत बड़ा दायित्व है इसलिए आप जिस भी क्षेत्र में हैं उससे जुड़े MSMEs को सहायता करें।
Read More: Pushpa 2 OTT Release: ‘पुष्पा 2’ के OTT रिलीज से हिंदी दर्शकों का दिल टूटेगा? Netflix पर बड़ा बदलाव