Swarveda Mahamandir Dham News : PM मोदी ने दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन केंद्र स्वर्वेद महामंदिर धाम का उद्घाटन किया है, वाराणसी का यह स्वर्वेद महामंदिर सबसे बड़ा है, साथ ही दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन केंद्र बना है जहां एक साथ लगभग 20 हजार से भी ज्यादा लोग मेडिटेशन कर सकते हैं। इस में लगभग1000 करोड़ का खर्च हुआ है , और यह 7 मंजिला धाम है, और यह अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Read more : WhatsApp की हर चैट पर रहेगी अब नजर..
दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर..
बता दें कि इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां योग साधना करने की सुविधा होगी, और मंदिर की दीवारों पर अद्भुत नक्काशी की गई है। इसका इसका निर्माण 2004 से शुरू किया गया था। स्वर्वेद मंदिर अपनी खास भव्यता को लेकर काफी चर्चा में है, क्योंकि इस मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है, इस वजह से यह दुनिया में सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर बताया जा रहा है।
Read more : हलाल मीट खिलाकर हिंदू धर्म को भ्रष्ट करने की साजिश – Giriraj Singh
विकास की झलक वाराणसी से दिखती- पीएम मोदी
स्वर्वेद महामंदिर धाम का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, कि “संतो के सानिध्य में काशी के लोगों ने मिलकर विकास और नवनिर्माण के कितने ही नए कीर्तिमान गढ़े हैं। सरकार, समाज और संतगण सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए कार्य कर रहे हैं। विकास की झलक वाराणसी से दिखती है। काशी की सेवा का सौभाग्य मुझे मिला है। प्रतीकों का पुनर्निर्माण जरूरी था। देश विरासत पर गर्व की घोषणा कर रहा है।”
दो शब्दें से मिलकर बना इस मंदिर का नाम..
मंदिर का नाम स्वर्वेद है, साथ ही इस नाम दो शब्दें से मिलकर बनाया गया है , स्व: और वेद. स्व: का एक अर्थ है आत्मा,वेद का अर्थ है ज्ञान स्व: का दूसरा अर्थ है परमात्मा,वेद का दूसरा अर्थ है ज्ञान, जिसके द्वारा आत्मा का ज्ञान प्राप्त किया जाता है, जिसके द्वारा स्वयं का ज्ञान प्राप्त किया जाता है, उसे स्वर्वेद कहा जाता है , वहीं इस मंदिर में किसी विशेष भगवान की पूजा के बजाय Meditation किया जाता है और यह दुनिया का सबसे बड़ा स्थल में एक मेडिटेशन स्थल बनाया गया है।