PM Modi Bikaner Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के बीकानेर में पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।पीएम मोदी ने यहां 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया और पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित किया।
26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में 26 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यक्रमों के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी को सम्मानित किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर दौरे के दौरान करणी माता मंदिर में दर्शन किए।इसके बाद पीएम मोदी ने देशनोक स्टेशन समेत 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीकानेर ज़िले के देशनोक में स्थित ऐतिहासिक करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की।
पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन
आपको बता दें कि,बीकानेर के जिस करणी माता मंदिर में दर्शन के लिए पीएम मोदी पहुंचे वह 16वीं सदी का मंदिर अपने ‘काबा’ नामक पवित्र चूहों के लिए प्रसिद्ध है,जहां हर साल हज़ारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।स्थानीय मान्यता के अनुसार मंदिर में सफेद चूहे के दर्शन होना शुभ संकेत माना जाता है।
पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का किया उद्घाटन

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया। करणी माता मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा करने वाला देशनोक रेलवे स्टेशन मंदिर वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ विषयवस्तु से प्रेरित है। पीएम ने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने इस दौरान बच्चों से भी आत्मीय मुलाकात की और उनसे संवाद किया।
Read more :Cannes 2025: कान्स 2025 में Aishwarya Rai Bachchan की शाही वापसी.. सफेद बनारसी साड़ी और सिंदूर से बिखेरा जलवाRead more :
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने इस दौरान 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इसके तहत पीएम ने देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 ज़िलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन भी किया।
Read more :Cannes 2025: कान्स 2025 में Aishwarya Rai Bachchan की शाही वापसी.. सफेद बनारसी साड़ी और सिंदूर से बिखेरा जलवाRead more :
25 प्रमुख परियोजनाओं का भी किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, बिजली, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति से जुड़ी 25 प्रमुख परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी साथ ही सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी),उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) तथा समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण एवं राजस्थान के लिए 26,000 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की।