देश की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ की शुरुआत हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑटो एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया।पीएम मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शनी का अवलोकन किया।इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नितिन गडकरी भी मौजूद थे।जहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में कहा,मुझे पूरा विश्वास है अगले वर्ष तक यह विश्व का सर्व प्रथम सर्वश्रेष्ठ और पूरे सेक्टर के लिए दुनिया में वन स्टॉप डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा।भारत मोबिलिटी 2025 इंडिया स्टोरी को दुनिया के सामने पेश करता है जो इन्वेस्टमेंट्स और हमारे निर्यात को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Read More:Arvind Kejriwal ने दिल्ली मेट्रो में छात्रों 50 प्रतिशत छूट दिलाने की मांग को लेकर PM मोदी को लिखा लेटर
PM मोदी ने ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ का उद्घाटन किया
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री जबरदस्त भी है और भविष्य के लिए तैयार भी है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12% की दर से आगे बढ़ी है।इतनी कई देशों की आबादी नहीं है जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं।
Read More:केंद्रीय कर्मचारियों को PM मोदी का तोहफा,8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
PM मोदी ने ऑटो एक्सपो को किया संबोधित
पीएम मोदी ने कहा,भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।आप कल्पना करें जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा। विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है।पीएम मोदी ने कहा,कभी भारत में गाड़ियां न खरीदने का एक कारण अच्छी और चौड़ी सड़कों का अभाव था।पिछले वर्ष के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रखे गए थे।आज भारत में मल्टी लेन हाईवे का, एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है।
Read More:“भारत को समझने के लिए अध्यात्म को करना होगा आत्मसात”…इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन मौके पर बोले PM मोदी
देश-विदेश की कई बड़ी ऑटो कंपनियों ने लिया हिस्सा
भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्देश्य विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों, नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं, और तकनीकी विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने के लिए आयोजित किया गया है ताकि वह आपस में विचार-विमर्श कर सकें और नई तकनीकों और रणनीतियों का आदान-प्रदान कर सकें।यह एक्सपो भारत को एक प्रमुख मोबिलिटी हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह भारतीय उद्योगों और निवेशकों को वैश्विक मोबिलिटी नेटवर्क से जोड़ने का एक अवसर प्रदान करता है।