PM Modi in Varanasi: सिगरा स्टेडियम में गूंजे मोदी-मोदी के नारे, विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम, बोले-‘देश के विकास में बाधक हैं ये पार्टियां’

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
PM Modi Varanasi Visit

PM Modi in Varanasi: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया। जैसे ही पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, पूरा सिगरा स्टेडियम “मोदी-मोदी” के नारों से गूंज उठा। बच्चों, कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। मोदी ने भी दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और करीब 20,000 लोगों से भरे स्टेडियम को 30 सेकंड तक निहारा। स्टेडियम के चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जहां कमांडो, सेना और पुलिस के जवान तैनात थे।

Read more: PM Modi in Varanasi: दिवाली से पहले पीएम मोदी की तरफ से काशी को 6,611.18 करोड़ का तोहफा, विकास की नई राह को मिलेगी मजबूती 

आध्यात्म और आधुनिकता का संगम: पीएम मोदी

आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “यह नेत्र चिकित्सालय एक प्रकार से आध्यात्म और आधुनिकता का संगम है। यह अस्पताल न केवल बुजुर्गों की सेवा करेगा बल्कि बच्चों को भी नई रोशनी देगा।” उन्होंने इस अस्पताल को वाराणसी के विकास और स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया।

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

पीएम मोदी ने वाराणसी स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन भी किया और इस मौके पर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षी दलों ने हमेशा देश के विकास को रोकने का काम किया है। “इन दलों ने परिवारवाद को बढ़ावा देकर देश के विकास को रोके रखा। आज भी ये लोग विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मान दिया है और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए हैं।

Read more: Lucknow के Fun Republic Mall का नाम एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज, लगी सोने की सबसे बड़ी गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

हर-हर महादेव के नारों से गूंजा स्टेडियम

पीएम मोदी के भाषण के समाप्त होते ही स्टेडियम में मौजूद भीड़ ने “हर-हर महादेव” और “मोदी-मोदी” के नारे लगाए। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा आकर्षक पोस्टर और पेंटिंग लेकर प्रधानमंत्री का उत्साहवर्धन कर रहे थे। भाषण खत्म होते ही लोग स्टेडियम से बाहर निकलने लगे, जहां पुलिस भीड़ को नियंत्रित करती नजर आई।

परिवारवाद पर हमला, राम मंदिर और तीन तलाक का जिक्र

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि “परिवारवाद ने देश को बर्बाद कर दिया।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा किया और महिलाओं को भी लोकसभा और विधानसभाओं में आरक्षण दिलाया। तीन तलाक का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, “मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक की वजह से दशकों से प्रताड़ित थीं। भाजपा सरकार ने उन्हें सम्मान और अधिकार दिलाया, जिससे वे सिर ऊंचा करके समाज में चल सकें।”

Read more: Delhi Blast: CRPF स्कूल के पास धमाके की गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट,NIA करेगी जांच

भव्य राम मंदिर और चमचमाती सड़कें यूपी का नया चेहरा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यूपी में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि “एक समय था जब यूपी की सड़कें खस्ताहाली के लिए जानी जाती थीं, लेकिन 2014 के बाद से यूपी की सड़कें बन रही हैं और अब ये चमचमा रही हैं।” उन्होंने बताया कि अयोध्या में भव्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर तैयार है, जो राम भक्तों का स्वागत करेगा। इसके अलावा काशी नगरी के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जहां सुंदर घाट और गलियां पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।

यूपी को मिलेगा सात नए एयरपोर्ट का तोहफा

काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें सात एयरपोर्ट शामिल हैं। इन एयरपोर्टों से यूपी के सहारनपुर, मध्य प्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में देश के एक दर्जन हवाई अड्डों को भी सुधारा जा रहा है, जिससे यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा न केवल काशीवासियों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक यादगार अवसर बन गया। विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ-साथ नेत्र चिकित्सालय और खेल स्टेडियम का उद्घाटन वाराणसी के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ है।

Read more: Lucknow: साइबर ठगों ने मरीन इंजीनियर से 84 लाख की ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर किया डिजिटल अरेस्ट

Share This Article
Exit mobile version