भगवान राम की नगरी में आज PM मोदी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार यानि आज अयोध्या में होंगे। प्रधानमंत्री अयोध्या में नागरिक सुविधाओं के सुधार और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बता दे कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इस शहर को ‘दिव्य रूप’ देने के लिए फूलों से सजाया गया है।

PM Modi Ayodhya Visit : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बता दे कि 22 जनवरी को राम मंदिर के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए हवाई अड्डे के साथ-साथ पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने आज अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या से 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 16 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे, इस दौरान संत समाज के साथ वैदिक ब्राह्मण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्प वर्षा करेंगे। इस बीच बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी पीएम की दिल खोलकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं। हम भी फूलों से उनका स्वागत करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे के लिए की गई उचित व्यवस्था…

अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के आज के दौरे को देखते हुए उचित व्यवस्था की गई है। सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएंगे।

वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन हैं तैयार, पीएम मोदी का है इंतजार…

नई अमृत भारत ट्रेन के दृश्य, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर चल रहीं तैयारियां…

पीएम मोदी आज अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. अयोध्या धाम जंक्शन का वीडियो सामेन आया है।

पीएम मोदी अयोध्या को देंगे हवाई अड्डे की सौगात…

अयोध्या हवाई अड्डे को अब महर्षि वाल्मिकी अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम कहा जाएगा. इसको 1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल का क्षेत्रफल 6,500 वर्ग मीटर है. इस एयरपोर्ट पर सालना करीब 10 लाख यात्रियों का आवागमन होगा।

Read more: धोनी की इस सलाह पर फैन ने दिया तगड़ा जवाब…

अयोध्या को 15,700 करोड़ की परियोजनाएं…

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या में 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे अयोध्या और आसपास के क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। इसमें से 11,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं से अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों को लाभ होगा। अयोध्या में नागरिक सुविधाओं के विकास और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे को विकसित किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में विश्वस्तरीय हवाई अड्‌डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। अयोध्या धाम स्टेशन से देश में अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी। पीएम मोदी इस मौके पर दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

ऐसा रहेगा अयोध्‍या में पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल…

  • पीएम मोदी सुबह 8.35 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
  • सुबह 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • सुबह 9.50 बजे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से चलकर सुबह 10.30 बजे अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
  • सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
  • सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकल कर रोड शो करते हुए 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का मुआयना करेंगे।
  • दोपहर 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकलकर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे।
  • दोपहर 1 बजे से सभा स्थल पर लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे और फिर दोपहर 2 बजे तक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
  • दोपहर 2 बजे पीएम एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी के आगमन पर जताई ख़ुशी…

इक़बाल अंसारी ने कहा, पीएम मोदी को बधाई देने के लिए अयोध्या के लोग तैयार हैं, कि आज कई सौ करोड़ों रुपये का काम अयोध्या में दिखाई दे रहा है। यहां, एयरपोर्ट हैं, रेलवे स्टेशन हैं, पुल है, कुंड हैं, सड़क हैं, मंदिर का गेट हैं। माननीय प्रधानमंत्री सबके सामने होंगे। ये अयोध्या का सौभाग्य है कि यहां बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। हम उनका भी स्वागत करते हैं, कि वो यहां आएं। जितना काम हुआ है वो ख़ुद देखें।

Share This Article
Exit mobile version