चुनावी नतीजों से पहले एक्शन में PM मोदी अगले 100 दिनों के कामों को लेकर करेंगे आज अहम बैठक

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi Meeting: देश में 19 अप्रैल से शुरू हुए 7 चरणों के मतदान 1 जून को आखिरी चरण के बाद समाप्त हो गए.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी और तमाम बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां एवं जनसभाएं की.चुनाव के समय सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से एक दूसरे आरोप-प्रत्यारोप का भी खूब दौर देखा गया और अब सभी की नजरें 4 जून को आने
वाले चुनावी नतीजों पर टिकी हुई हैं।

Read More: लू से मरने वाले परिवार को चार लाख और चुनाव ड्यूटी में मौत पर 15 लाख की सहायता राशि देगी योगी सरकार

एग्जिट पोल के मुताबिक फिर एक बार मोदी सरकार

एक तरफ़ जहां बीजेपी इस बार मोदी की गारंटी के दम पर 400 पार का दावा कर रही है तो वहीं बीते दिन इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष समेत विपक्षी दलों के अन्य नेताओं ने भी इंडिया गठबंधन की 295 से ज़्यादा सीटें आने का दावा किया है।चुनाव के बाद आ रहे अलग-अलग एग्जिट पोल भी ये दावा करते दिखाई दे रहे हैं कि,2014,2019 के बाद एक बार फिर से देश में मोदी सरकार बनने जा रही है लेकिन विपक्ष 4 जून को नतीजे आने के बाद इन एग्जिट पोल को पूरी तरह से बदल जाने की बात कह रहा है।

PM मोदी करेंगे आज अहम बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के समय अपने व्यस्त कार्यक्रम के बाद दो दिनों के लिए तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना के बाद 1 जून को वापस लौट आए हैं।इस बीच पीएम मोदी वहां से लौटते ही आज कई अहम बैठकें करने वाले हैं।देश में पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव से हो रही समस्याओं को लेकर पीएम मोदी पूरी तरह एक्शन में आ गए हैं।देश के अलग-अलग राज्यों में हीट वेव से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है जिसके संबंध में पीएम मोदी समीक्षा बैठक करने वाले हैं।

Read More: मोदी तीसरी बार PM बने तो अपना सिर मुंडवा लूंगा-AAP नेता

सरकार के अगले 100 दिनों के कामों पर होगी चर्चा

आपको यहां बता दें कि,पीएम मोदी ने चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त होने से पहले ही अधिकारियों को मोदी सरकार 3.O के अगले 100 दिनों के फैसले करने का काम दे दिया था जिसके लेकर भी पीएम आज अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करने वाले हैं.पीएम मोदी आज कुल 7 बैठक करेंगे जिसमें सरकार गठन के पहले 100 दिनों में सरकार के फ़ैसलों को लेकर तैयार किए गए ड्राफ़्ट को लेकर चर्चा होनी है साथ ही बीजेपी ने चुनाव से पहले जो मेनिफेस्टो जारी किया था उन पर भी कार्य करने की चर्चा होगी।

13 जून को जी-7 बैठक में हिस्सा लेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण के बाद 13 जून को जी-7 की बैठक में हिस्सा लेंगे.पीएम मोदी आज होने वाली बैठक में बीते दिनों आए चक्रवात रेमल की वजह से पूर्वोत्तर के राज्यों में मची तबाही और उसके बाद राहत एवं बचाव कार्यों का भी फ़ीडबैक लेंगे और चक्रवाती तूफ़ान से हुए नुक़सान की समीक्षा करेंगे।

Read More: भीषण गर्मी के बीच सीएम योगी की हाईलेवल बैठक, कहा- जनहानि पर 24 घंटे में मिले मुआवजा..

Share This Article
Exit mobile version